शीघ्र विवाह में बाधा को दूर करने के लिए उपाय मंत्र
जीवन को सुचारु रूप से चलाने के लिए यह जरूरी है कि शिक्षा-दीक्षा नौकरी व्यवसाय के साथ-साथ विवाह भी समय पर हो| विवाह हेतु सही उम्र की विवेचना समय-समय पर बदलती रहती हैं| पुराने जमाने में कन्याएँ अत्यंत छोटी उम्र में ब्याह दी जातीं थीं| परंतु वर्तमान में ऐसा नहीं है| वैसे भी शादी-ब्याह वयस्क होने पर ही होना चाहिए ताकि वर-वधू दोनों भावी जीवन का दायित्व भली भांति समझ सकें| कई बार कुंडली दोष अथवा ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से अनेक युवक-युवतियों विवाह में अतिशय विलंब होने लगता है|
उम्र पार कर लेने के बाद विवाह हो भी तो उसके प्रति वैसा उत्साह समाप्त हो जाता है| संगी-साथी भी उस विवाह को उपहास की दृष्टि से देखने लगते हैं| यदि बार-बार रुकावट आ रही हो तो देर करें की बजाय कुंडली की जांच करवाकर ग्रह शांति प्राथमिक स्तर पर ही कर लेना चाहिए| उसके बाद ज्योतिष शास्त्र में वर्णित शीघ्र विवाह उपायों को अपनाकर इस समस्या का निदान किया जा सकता है|
जल्दी शादी करने के टोटके/मंत्र/उपाय
मंत्र संस्कृत शब्दों का युग्म मात्र नहीं है अपितु इनके साथ मंत्र पाठ करने वाले व्यक्ति की मानसिक शक्ति, मंत्र की ध्वनयात्मक शक्ति, कामनाओं की तीव्रता आदि भी जुड़ी होती हैं| शीघ्र विवाह हेतु भी ज्योतिष शास्त्र में अनेक मंत्रों की विवेचना की गई है| यदि इन मंत्रों के पाठ में मन-प्राण-आत्मा से किया जाए तो फलीभूत न होने का प्रश्न नहीं उठता| शीघ्र विवाह हेतु कुछ प्रमुख मंत्र इस प्रकार हैं –
शीघ्र विवाह मंत्र – 1
दुर्गा सप्तशती से उद्धृत यह मंत्र युवकों के लिए है| नित्य स्नान के उपरांत इस मंत्र के 11 बार जाप से शीघ्र विवाह होता है तथा जैसी कामना हो वैसी वधू मिलती है|
शीघ्र विवाह के लिए मंत्र -2
पीतल से बनी गणेश जी की छोटी सी प्रतिमा बुधवार के दिन ले कर आएँ, गहरी थाली में पंचामृत स्नान करवाकर पंचोपचार विधि से पूजन करें| तदोपरांत 21 बार उक्त मंत्र का जाप करें| जाप के बाद पंचामृत पीपल के पेड़ में चढ़ा दें|
जल्दी विवाह के मंत्र – 3
सीता-राम अथवा लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा अथवा चित्र मंगलवार के दिन अपने घर में स्थापित करें| पंचोपचार विधि से पूजन के उपरांत उक्त मंत्र का 21 बार जाप करें| ऐसा निरंतर 21 मंगलवार तक करें|
जल्दी विवाह के लिए मंत्र:
अमुक के स्थान पर जिस लड़की/ लड़का का विवाह न हो रहा हो उसका नाम उच्चारित करें| सोमवार के दिन(सावन का सोमवार हो तो और भी अच्छा) शिव-पार्वती के विधिवत पूजन के पश्चात इस मंत्र का जाप खुद लड़का/लड़की अथवा उसके माता-पिता भी कर सकते हैं|
विवाह में बाधा दूर करने के मंत्र
सोमवार के दिन शिव मंदिर अथवा घर में स्थापित शिव विग्रह अथवा चित्र के समक्ष पाँच नारियल चढ़ाएँ तथा उक्त मंत्र का 5 माला जाप करें| यह उपाय युवतियों के लिए है| इसके अतिरिक्त किसी शिव मंदिर “ऊं सोमेश्वराय नमः मंत्र उच्चारित करते हुए शिवलिंग को जल अर्पित करें तथा वहीं बैठकर रुद्राक्ष की माला लेकर एक माला इसी मंत्र का जाप करें| यह उपाय युवतियों के लिए है|
विवाह में विलंब/बाधा/रुकावट हटाने के उपाय
- शीघ्र विवाह हेतु अपनी सहेली अथवा रिश्तेदार द्वारा शादी में पहना गया जोड़ा कुछ देर के लिए पहन लें|
- गुरुवार के दिन अनार के पौधे की पूजा करें तथा उसका पुष्प शिव जी को अर्पित करें|
- गुरुवार अथवा शुक्रवार को केले की जड़ पीले कपड़े में बांध लें तथा ताबीज बनाकर धारण करें|
- युवक/युवती स्नान के जल में चुटकी भर हल्दी अथवा केसर मिलाकर स्नान करें| ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएँ दूर होती हैं|
- 12 सौ ग्राम चने की दाल और सवा लीटर कच्चा दूध सोमवार के दिन दान करें|
- विवाह योग्य लड़की किसी अन्य लड़की की मेंहदी के अवसर पर जाए तो दुल्हन के हाथों से अपने हाथों पर थोड़ी सी मेंहदी लगवा ले|
- पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें|
- विवाह में रुकावट आ रही हो तो शुक्रवार की रात आठ छुहारे उबाल लें तथा पानी सहित सिरहाने रखकर शयन करें| अगली सुबह उसे बहते हुए जल में बहा दें| इससे विवाह संबंधी बाधाएँ दूर होती हैं|
- कन्या विवाह की कामना करते हुए गणेश जी को मालपूए का भोग लगाए तथा लड़के की शादी नही हो पा रही हो तो वह पीले रंग का मिष्ठान्न गणेश जी को अर्पित करे|
- मांगलिक दोष के कारण विवाह में अड़चन आ रही हो तो मंगलवार के दिन चंडिका स्तोत्र का पाठ तथा शनिवार को सुंदर कांड का पाठ करें| इसके अलावा चांदी का वर्गाकार टुकड़ा सदैव अपने पास रखें|
- सूर्य के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो तो रिश्ते की बात चलाने के लिए अथवा प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए जाते समय गुड़ खाकर पानी पी लें| लड़का/लड़की की माँ को गुड़ खाना छोड़ दें| इसके अलावा नित्य उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें व ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें| सूर्य दोष होने पर तांबे का वर्गाकार टुकड़ा भूमि में दबा दें|
- यदि शनि के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो, तो शनिवार के दिन शिवजी को कला तिल अर्पित करें|
- विवाह में विलंब का कारण राहू हो तो शनिवार के दिन बहते हुए जल में एक नारियल प्रवाहित कर दें|
- आठ की संख्या में मीठी रोटियाँ बनाए जो सिर्फ एक ओर से सिंकी हो हों, तथा उसे भूरे रंग के श्वान को खिला दें|
- रिश्ते की बात चलने पर जब भी लड़का-लड़की को मिलवाया जाए उन्हें दक्षिण दिशा में बिठाएँ|
- विवाह उम्र के लड़का/लड़की के बिस्तर के नीचे गंदगी अथवा कबाड़ न रखें|
- गुरुवार के दिन गाय को दो रोटी के ऊपर गुड़ रख कर खिलाएँ|
- शुक्रवार के दिन सफ़ेद तथा गुरुवारा के दिन पीला वस्त्र धारण करें|
- विवाह योग्य लड़की सफ़ेद खरगोश पालकर उसे आपने हाथों से खिलाए|
- शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर 45 दिनों तक यह उपाय करें| इस दिन खीर बनाकर उसमे तुलसी का पत्ता डालें व उदित चन्द्र को अर्पित करें| 45 दिन के पश्चात किसी एक कन्या को भोजन करवाएँ, नूतन वस्त्र व मेंहदी दान करें|
जैसे अलग-अलग बीमारी के लिए अलग-अलग इलाज होता है उसी प्रकार अलग-अलग ग्रह दोषों के लिए उपाय भी अलग-अलग होता है| इसलिए उपर्युक्त किसी उपाय को करने से कुंडली की जांच करवा लें ताकि शीघ्र मनोवांछित फल प्राप्त किया जा सके|
शीघ्र विवाह में विलंब/बाधा/रुकावट हटाने के उपाय को दूर करने के लिए कोई भी साधक जल्दी शादी/शीघ्र विवाह के उपाय मंत्र टोटके द्वारा समाधान प्राप्त कर सकते है | यदि किसी साधक की शादी नहीं हो रही और उसमे डेली कोई न कोई रुकावट पैदा हो रही है तो आप ऊपर बताये गए ज्योतिष समाधान द्वारा कोई भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है | यदि अभी भी आपकी शादी में विलंब हो रहा है और शादी में बाधा नहीं हट रही है तो आप हमसे से परमर्श कर पावरफुल मंत्र द्वारा प्रयोग कर इसका समाधान प्राप्त कर सकते है| किसी भी तरह की विवाह में विलंब/बाधा/रुकावट को दूर करने के लिए संपर्क करे और जीवन को सफल बनाये |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें