सपने में भगवान देखना मतलब
सपने में भगवान देखना सपने का मतलब क्या है आज हम आपको बताने वाले है |
दोस्तों जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की हर एक सपनो का अर्थ होता है और इसको स्वप्न फल भी कहा जाता है | अगर हम सपनो का अर्थ जानलेते है तो हमे पता चलता है की इसके पीछे कोई गहरा राज छुपा बैठा है और वाही सपनो का रहस्य हमारे जीवन में कुछ ऐसे बड़े से बडी आनेवाली समस्यायों से बचने का इलाज बताते है |
जैसे की हमने आपको हमारे लेख में बताया सपनो में बंदर आता है तो इसका मतलब क्या है और सपने में पानी दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब क्या है , तो आज हम जानेंगे सपने में भगवान देखना और सपने में भगवान की मूर्ति देखना मतलब क्या होता है |
आम तौर पर सपने में भगवान देखना का मतलब है की आपके जीवन में जल्द ही खुशिया और आपका सन्मान होने वाला है | मगर अलग अलग देवी देवताओं के अलग अलग संकेत होते है | सपने में मंदिर देखना या धार्मिक स्थल देखना मतलब आपके मन में शान्ति की कमी है और आपकी शांती के लिए आपको किसी धार्मिक स्थल होके आना चाहिए |
ज्योतिष शास्त्र विद्या में देवी देवता सपने में देखना मतलब आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आया है माना जाता है|
जैसे की सपने में माँ लक्ष्मी ,सरस्वती, कालिका माता,पार्वती माता, अंबा माता और भगवान राम जी को देखना, हनुमान जी, श्री गणेश जी , श्री कृष्ण भगवान , शिव जी को देखना अन्य.
तो जानते है –
सपनो में भगवान देखने का मतलब क्या है ?
सपने में शिव जी का चांद देखना :
अगर आपके सपने में शिव जी का चाँद आपको पूरा दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है की आप शीघ्र ही कोई बड़ा फैसला लेने वाले है और उस फैसले में आप सफल होने वाले है |
सपने में शिव पार्वती को एक साथ देखना मतलब :
आपके सपने में शिव पार्वती को एकसाथ देखना मतलब आपके जीवन में जल्द ही खुशियों की बारिश होने वाली है अगर पति पत्नी के बिच झगडा हुआ है तो वो ठीक होकर आपके बिच प्यार और बढ़ने वाला है | छात्रोंको कोई पढ़ाई में कोई अच्छा अवसर मिलने वाला है |
सपने में शिव जी का मंदिर देखना :
अगर सपने में शिव जी का मंदिर देखना मतलब यह होता है की अगर आपको लम्बे समय से कोई बिमारी हो तो उस बिमारी का इलाज जल्द ही होने वाला है और आपकी तबियत ठीक होने वाली है |
सपने में श्री गणेश जी देखना :
नींद में सपने में सपने में गणेश जी की मूर्ति देखने का दर्शन होता है तो इसका मतलब यह है की आपके रुके हुए काम जल्द ही पुरे होने वाले है|
सपने में श्री कृष्णा को देखना मतलब हिंदी में :
यदि आपके सपनों में कृष्ण भगवान दिखाई दे रहे तो इसका मतलब यह ही की आपके प्रेम संबंध में सुधार आ सकता है और आपका प्यार आपके करीब आने वाला है|
सपने में राम दिखना मतलब हिंदी में :
आपके सपने श्री राम जी दिखाई दे रहे है तो आपके जीवन में सफलता आपको मिलने वाली है| याह बात विष्णु जी को देखने से भी मिलती है |
सपने में हनुमान जी को देखना :
हनुमान जी को सपने में देखनेका मतलब है की आपके दुश्मन का नाश होने वाला है|
दुर्गा माँ को सपनों में देखना मतलब हिंदी में :
सपने में दुर्गा माँ को देखना मतलब आपके रोगों का नाश होने वाला है|
लक्ष्मी माँ को देखना मतलब हिंदी में :
लक्ष्मी माँ को सपने में देखना मतलब क्या है हिंदी में इसका मतलब है की आपके घर में लक्ष्मी माँ का वास होने वाला है और आपको घर को स्वच्छ करके लक्ष्मी माँ की आराधना करके आपके घर में धन धान्य की कमी नहीं होगी कभी भी|
नारद मुनी को देखना मतलब :
नारद मुनी को सपने में देखना मतलब आपको दूर परिजनों से शुभ समाचार मिलने वाला है|
राधा को देखना मतलब हिंदी में :
रात को सपने में राधा को देखना मतलब आपको शारीरिक शान्ति मिलने वाली है|
सपने में शिवलिंग की पूजा करना दिखाई दे रहा है तो :
आपके सपने में शिवलिंग की पूजा करना देख रहे हो तो आपकी मन में अगर कोई शिव मंदिर जाने की मन्नत मांगी हो तो जल्द ही शिव जी की मांगी हुई मन्नत पूरी कर लेना चाहिए इससे आपके रुका हुआ काम पूरा होता है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें