Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 10 सितंबर 2017

कर्ज से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिये विशेष ज्योतिष उपाय




कर्ज से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिये विशेष ज्योतिष उपाय
.
घर की आर्थिक हालात से विवश होकर कर्ज लेना बहुत ही कष्ट कारी फैसला होता है और किसी कारण वश उस कर्ज को चुकता ना कर पाना और कर्जदाता का बार बार तकादा करना सामाजिक शर्मिंदगी का कारण बन जाता है । आदरणीय गूरू जी की प्रेरणा से हम आपके लिये ज्योतिष विधा का वह अचूक उपाय बता रहे हैं जिसको करने से कर्ज से मुक्ति भी मिल जाती है और धन प्राप्ति के नये रास्ते भी खुल जाते है । विश्वास में ही शक्ति है ।
.
यह प्रयोग इस प्रकार है । पीतल से बने दीपक को गंगा जल से साफ करके सरसों के तेल से भर लें । घर में स्थित मन्दिर में चावलों की एक छोटी ढेरी लगाकर इस दीपक को उसके ऊपर स्थापित कर दें । इसमें एक छोटी सी डली साबुत सेंधा नमक की भी डाल दें और देशी कपास की अपने हाथ से बनी हुयी बाती लगाकर प्रज्वलित करें । शनि देव की विशेष कृपा के लिये यही प्रयोग लोहे के दीपक में शनि प्रतिमा के सामने भी किया जा सकता है ।
.
यह प्रयोग 45 अथवा 54 दिन तक लगातार किया जाता है और इस दौरान साधक को माँस-मदिरा का सेवन और स्त्री संग करना निषेध होता है । ध्यान रखें कि यह प्रयोग रोज सुबह को स्नान आदि कर्मों से निवृत होकर साफ कपड़े पहन कर ही करना चाहिये ।
.
इस ब्लॉग से सम्बंधित आपके कुछ सुझाव हो तो आप हमें कमेण्ट बॉक्स में बता सकते हैं ।
कर्ज से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिये विशेष ज्योतिष उपाय
  • Title : कर्ज से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिये विशेष ज्योतिष उपाय
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 10, 2017
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top