पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में आज पंचकूला में हुई सुनवाई।
पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष NIA कोर्ट में हुई आज मामले की सुनवाई।
ब्लास्ट के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद सहित सभी आरोपी हुए कोर्ट में पेश।
मामले में आज कोर्ट में सुनवाई के लिए पाकिस्तानी गवाहों के न पहुँचने के चलते भारतीय गवाहों के ही हुए बयान दर्ज।
आज की सुनवाई के दोरान 2 गवाहों के हुए बयान दर्ज।
मामले की अगली सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी।
समझौता ब्लास्ट मामले में पाकिस्तानी नागरिकों ने कोर्ट में पेशी के लिए पाकिस्तानी दूतावास के ज़रिए 4 महीनों का समय और मांगा था।
ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट ने 13 पाकिस्तानी नागरिकों को किये थे सम्मन।
जिसपर पाकिस्तानी नागरिकों की गवाहियां अब 27,28 व 29 नवंबर को होंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें