Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 9 सितंबर 2017

खाँसी का इलाज घर पर भी हो सकता है



खांसी वैसे तो सामान्य से दिखने वाली एक बीमारी है और अधिकतर खान पान में थोड़ा सा परहेज करने पर यह ठीक भी हो जाती है | किन्तु यदि इसे अनदेखा कर दिया जाए तो बड़ी विकट समस्या का रूप धारण कर सकती है | यह किसी भी मौसम में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है | यह अधिकतर ठंडा एवं गर्म चीज़ों को एक साथ लेने से , बदलते मौसम में या फिर अधिक धूल या एलर्जी के कारण होती है |

उपचार एवं नुस्खे -


गाय का घी
2-3 चम्मच गाय का शुद्ध घी लें एवं इसमें एक चम्मच पिसी काली मिर्च मिला दें | अब इस मिश्रण को अच्छी तरह गर्म करें | जब हल्का ठंडा हो जाये तो इसमें पिसी हुई मिश्री मिला दें | अब इस मिश्रण में से काली मिर्च निकल कर खा लें |


सोंठ
सोंठ को दूध में डालकर अच्छी तरह उबाल लें | हलके गरम दूध को सोने से पहले पियें | कुछ दिनों तक यह दूध पीने से खांसी ठीक हो जाएगी |


शहद
एक चम्मच त्रिफला में इतनी ही मात्रा में हल्का गुनगुना शहद मिलाकर चाट लें | इसका कुछ दिनों तक प्रयोग करने से यह खांसी ठीक हो जाएगी | शहद , किशमिश और मुनक्का एक साथ लेकर खाने से भी खांसी ठीक हो जाती है |


तुलसी
तुलसी को कालीमिर्च और अदरक के साथ मिलाकर काढ़ा बनाकर पियें अथवा चाय में मिलाकर पियें | इस से भी खांसी में आराम मिलता है |


सेंधा नमक
आधा चम्मच सेंधा नमक को 1 गिलास पानी में अच्छी तरह उबाल लें | रोज इस पानी को पीने से खांसी में आराम मिलता है |



पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।
खाँसी का इलाज घर पर भी हो सकता है
  • Title : खाँसी का इलाज घर पर भी हो सकता है
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 09, 2017
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top