Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 10 सितंबर 2017

हनुमान जयंती के दिन कीजिये टोटके - दूर होगी पैसे की तंगी




हनुमान जयंती के दिन कीजिये टोटके, दूर होगी पैसे की तंगी
.
हनुमान जयंती हिंदुओं का एक बहुत ही महत्तवपूर्ण पर्व है । हनुमान जी को सबकी रक्षा और सहायता करने वाला देव माना गया है । वानरराज की जयंती के दिन कुछ आसान टोटके आपकी धन की कमी को पूरा कर सकते हैं । मंगलवार को हनुमान जयंती पर ये विशेष फलदायी होते हैं । जानिये इन टोटकों के बारे में ।
.
टोटका नम्बर 1 :-
सरसों के कच्ची धानी के तेल को एक मिट्टी के दीपक में डालकर उसमें एक जौड़ा लौंग डालकर रूई की बत्ती बनाकर, दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती करने से संकट दूर होता है और धन प्राप्ति के भी नये साधन बनते हैं ।
.
टोटका नम्बर 2 :-
कई बार धन लाभ होते होते रह जाता है या ज्यादा मेहनत करने पर भी उचित धन की प्राप्ति नही होती है । इस दशा में बजरंगबली की मदद से ग्रहों को अपने अनुकूल करने के लिये हनुमान जयंती अथवा मंगलवार और शनिवार के दिन गोपी चंदन की नौ डलियॉ लेकर उनको पीले धागे से बाँधकर केले के वृक्ष पर टाँग देना चाहिये और किसी से बिना बोले अपने अपने घर को लौट आना चाहिये ।

टोटका नम्बर 3 :-
एक नारियल लेकर उस पर कामिया सिंदूर, मौली और अक्षत को अर्पण करना चाहिये फिर इस नारियल का पूजन कर इसको हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा देना चाहिये । यह धनलाभ का बहुत उत्तम उपाय है ।
.
टोटका नम्बर 4 :-
पीपल के पेड़ की जड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जला कर रख दें और घर आ जायें । ध्यान रखें कि दीपक की लौ से पेड़ जलना नही चाहिये और वापस आते समय किसी से बोले नही और ना ही पीछे मुड़कर देखें ।
.
आज हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार है अतः इन टोटको का विशेष महत्तव बढ़ गया है, हालाँकि इन टोटकों को सम्पूर्ण वर्ष मंगलवार और शनिवार को किया जा सकता है ।
हनुमान जयंती के दिन कीजिये टोटके - दूर होगी पैसे की तंगी
  • Title : हनुमान जयंती के दिन कीजिये टोटके - दूर होगी पैसे की तंगी
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 10, 2017
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top