Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

खिलौना समझ रहे थे...मालूम चला तो भाग पड़े

छुट्टियों में अपनी फैमिली के साथ बाहर घूमकर समय बिताने से ज्यादा अच्छी चीज क्या होगी? खासकर, जब समुद्र किनारे आपको अपने परिवार के साथ जाने का मौका मिल जाए।
आज तक आपको हमनें ऐसी कई घटनाओं के बारे में बताया, जब समुद्र किनारे घूमते हुए लोगों को कीमती चीजें जैसे व्हेल मछली की उलटी या सीप में छिपी मोती मिली थी। लेकिन आज जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसमें अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाती, तो कई लोगों की मौत हो जाती।
ये घटना यूनाइटेड किंगडम के वेल्स में रहने केली ग्रेवल के साथ घटी थी। अपने पति और दो बच्चों के साथ बर्री पोर्ट घूमने गई केलि समुद्र किनारे टहल रही थीं। तभी उनके बच्चों की नजर एक अजीब सी चीज पर पड़ी। ये चीज सीपों से ढंकी हुई थी। उनमें से किसी ने भी ऐसी चीज पहले कभी नहीं देखी थी। चूंकि, इसका आकार गोल था, इसलिए बच्चे उसे गेंद समझ उसके साथ खेलने लगे। केलि भी अपने बच्चों की उस अजीब चीज के साथ फोटो लेने लगीं।
केलि को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसके साथ वो अपने बच्चों को खेलने दे रही है, जिसे बच्चे हाथ से पकड़ कर एन्जॉय कर रहे थे, उसकी वजह से उनकी मौत भी हो सकती थी। केलि तो अपने परिवार के साथ वापस आ गईं, लेकिन इस अजीब सी चीज की खौफनाक सच्चाई उन्हें कुछ दिनों बाद अखबार से पता चली।
इस घटना के कुछ दिनों बाद अखबार में केलि ने पढ़ा कि जिस बीच पर वो घूमने गई थीं, वहां से सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान यूज होने वाला समुद्री बम मिला है। पहले तो उन्हें लगा कि ये बम उनके आने के बाद मिला होगा। लेकिन तसल्ली के लिए केलि ने अपने बच्चों की फोटोज दुबारा देखी। इसके बाद तो डर के मारे उनका बुरा हाल हो गया। दरअसल, उसके बच्चे जिसे गेंद समझ खेल रहे थे, वो वही बम था। सिर्फ उसके ऊपर जमा सीप की वजह से वो उसकी असलियत नहीं समझ पाए थे।
सेकंड वर्ल्ड वॉर में ऐसे कई बमों का इस्तेमाल हुआ था। ये बम पानी में भी धमाका कर सकते हैं। लेकिन गिराए गए कई बम फूट नहीं पाए और वो वहीं दफन हो गए। यूरोपीय समुद्र में ऐसे कई बम आज भी मौजूद हैं और कई बार लहरों के साथ ये किनारे तक आ जाते हैं।
no image
  • Title : खिलौना समझ रहे थे...मालूम चला तो भाग पड़े
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 24, 2017
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top