विश्व भारत की सुंदरियों की खूबसूरती और उनकी स्मार्टनेस का लोहा मानता है और इसका जीता जागता उदाहरण है मिस वर्ल्ड 2017 का प्लेटफार्म। जहां हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने अपनी स्मार्टनेस का बखूबी परिचय देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताब को जीतने वाली मानुषी छठी भारतीय बन गई है। आखिरी बार 2000 में प्रिंयका चोपड़ा ने इस खिताब को अपने नाम किया था। कॉम्पिटीशन की फर्स्ट रनरअप मिस मैक्सिको और सेकंड रनरअप मिस इंग्लैंड रहीं। पूरे कॉम्पिटीशन ने मानुषी को काफी टफ कॉम्पिटीशन मिला, लेकिन फाइनल राउंड में वे बाजी मारने में सफल रहीं। उनसे पूछे गए सवाल का जवाब ही उन्होंने कुछ ऐसा दिया कि हर किसी का सिर सम्मान में खड़ा हो गया।
मानुषी छिल्लर - स्मार्टनेस का बखूबी परिचय देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया
- Title : मानुषी छिल्लर - स्मार्टनेस का बखूबी परिचय देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया
- Posted by :
- Date : नवंबर 19, 2017
- Labels : Bollywood, Samachar
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें