नया साल आने में अब चंद दिन बचे हैं। इस मौके पर लगभग हर इंसान अपने और अपने परिवार के लिए कोई न कोई रिज़ॉल्यूशन लेता ही है।
इस साल आप अपनी वाइफ को हर रोज़ 100 रुपए देने का रिज़ॉल्यूशन ले सकते हैं। आपके इस खास रिज़ॉल्यूशन का फायदा होगा कि आपकी वाइफ के पास लंबी अवधि में 99 लाख रुपए का बड़ा फंड हो जाएगा। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे हर रोज़ 100 रुपए का निवेश इतना बड़ा फंड बनेगा।
कहां करना होगा निवेश
अगर आपकी वाइफ हर रोज़ 100 रुपए 24 साल तक यूलिप इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करती हैं तो सालाना रिटर्न के आधार पर 24 साल बंद 99 लाख का फंड बन जाएगा। क्रिसिल-एएमएफआई स्माल एंड मिड कैप फंड परफार्मेंस इंडेक्स के मुताबिक जून 2017 को समाप्त पिछले सात सालों में मिड और स्माल-कैप फंडों ने सालाना 16.79 फीसदी रिटर्न दिया है।
ये है गणित.
हर माह निवेश 3,000 रुपए *
अनुमानित रिटर्न 16.79 फीसदी
निवेश की अवधि 24 साल
कुल फंड 99 लाख **
साथ ही मिलेगा बीमा Rs.7,20,000
लेने के लिए कॉल करें +91 980 234 8567 (कौशल)
सोर्स-क्रिसिल
*excluding cgst and sgst
**
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें