यूलिप इक्विटी फंड बैंक एफडी से दोगुना रिटर्न दे रहा हे। मौजूदा समय में बैंक एफडी पर 6 से 7.50 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है। क्रिसिल-एएमएफआई इक्विटी फाड परफार्मेंस इंडेक्स के अनुसार इक्विटी फंड ने पिछले 5 साल में सालाना 16.58 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो इक्विटी फंड का सालान रिटर्न 15.31 फीसदी रहा है। इस तरह से आप इक्विटी फंड में निवेश कर एफडी से दोगुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
2000 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं निवेश
आप यूलिप इक्विटी फंड में 2000 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। भविष्य में आपके पास जब आपकी सेविंग की क्षमता बढ़ जाए तो आप अपना अपना निवेश बढ़ा सकते हैं। आप चाहें हर साल अपना निवेश 20 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। इससे आपको लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाने में आसानी होगी।
टैक्स फ्री होता है रिटर्न
यूलिप इक्विटी फंड में निवेश करने से न सिर्फ आपको बेहतर रिटर्न मिलता है! यानी इस रिटर्न पर आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। वहीं एफडी पर सालाना 10 हजार रुपए तक का इंटरेस्ट ही टैक्स फ्री होता है। अगर आपको एफडी पर साल में 10 हजार रुपए से अधिक रिटर्न मिलता है तो इस पर आपको टैक्सेबल इनकम के हिसाब से टैक्स देना होता है। ऐसे में आपका एफडी पर वास्तविक रिटर्न और भी कम हो जाता है।
5,000 रुपए मंथली निवेश से बन जाएगा 1.8 करोड़
यूलिप इक्विटी फंड में हर माह 5,000 रुपए मंथली निवेश करते हैं और आपको निवेश पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 10 साल में आपका कुल फंड 11.6 लाख रुपए हो जाएगा। अगर आप निवेश अगले 10 साल तक और जारी रखते हैं तो 20 साल में आपका कुल फंड 50 लाख रुपए हो जाएगा। वहीं इक्विटी म्युचुअल फंड में आप 30 साल तक निवेश करते हैं तो आपका कुल फंड 1.8 करोड़ रुपए हो जाएगा।
निकाल सकते हैं पैसा
यूलिप इक्विटी फंड में लंबी अवधि के लिए ही निवेश करना चाहिए। लेकिन इसके साथ यह सुविधा है कि अगर आपको पैसे की बहुत जरूरत है और आपके पास और कोई विकल्प नहीं है तो आप कभी भी अपना पैसा निकाल सकते हैं।यूलिप इक्विटी फंड में जरूर लॉक इन पीरिएयड होता है लेकिन 5 yrs के पीरियड के आप जब चाहें अपना पैसा निकाल सकते हैं।
साथ ही मिलेगा बीमा (Yearly Premium * 5 to 20)
लेने के लिए कॉल करें +91 980 234 8567 (कौशल)
सोर्स-क्रिसिल
साथ ही मिलेगा बीमा (Yearly Premium * 5 to 20)
लेने के लिए कॉल करें +91 980 234 8567 (कौशल)
सोर्स-क्रिसिल
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें