इस साल सेंसेक्स ने पहली बार 34 हजार के स्तर को पार किया। वहीं निफ्टी भी 10,500 के ऊपर पहुंचा। सेंसेक्स साल के पहले दिन 1 जनवरी 2017 को 26595.45 अंक पर था जो 27 दिसंबर को ऑलटाइम हाई 34123.14 के स्तर को छूने में कामयाब रहा, जबकि निफ्टी ने 10,552.40 का ऑलटाइम हाई बनाया। इस दौरान सेंसेक्स में 28 फीसदी की ग्रोथ रही। निफ्टी 28.65 फीसदी बढ़ा। वहीं, मार्केट में लिस्टेड कुछ शेयरों में 3300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
ये हैं साल 2017 के टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक्स...
KIOCL Ltd
रिटर्न- 3385%
साल 2017 में सरकारी कंपनी कुद्रेमुख ऑयरन ओर कंपनी लिमिटेड (केआईओसीएल) का स्टॉक रिटर्न के मामले में सबसे आगे रहा। केआईओसीएल के स्टॉक ने साल 2017 में 3385.71 फीसदी की रिटर्न दिया है। कंपनी में सरकार की 99 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.35 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स 451.37 करोड़ रुपए रही। 31 दिसंबर2016 को स्टॉक 11.55 रुपए पर बंद हुआ था। 26 दिसंबर 2017 को स्टॉक 402.60 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
HEG Ltd
रिटर्न- 1305%
ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी HEG Ltd के स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल कंपनी के स्टॉक ने 1305 फीसदी का रिटर्न दिया है। एचईजी के पास ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स बनाने का दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट है। कंपनी की सालाना उत्पादन की क्षमता80,000 टन है। कंपनी का 80 फीसदी रेवेन्यू ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स के बिजनेस से आता है। दरअसल,चीन में पर्यावरण मसले के चलते सलेक्टेड स्टील और इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनियां बंद हो गई है। चीन में कंपनियों के बंद होने का फायदा भारतीय कंपनियों को मिला। वहीं वॉल्यूम और ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स की कीमतों में रिकवरी से कंपनी को सपोर्ट मिला। 31 दिसंबर 2016 को स्टॉक का भाव 149.25 रुपए था।
इंडियाबुल्स वेंचर्स
रिटर्न- 1276%
इंडियाबुल्स वेंचर्स सिक्युरिटीज, कमोडिटीज और करंसी ब्रोकिंग सर्विस देने वाली अग्रणी कंपनी है। इस साल इंडियाबुल्स वेंचर्स के शेयरों में 1162 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। कंज्यूमर फाइनेंस बिजनेस में बढ़ोतरी कंपनी के शेयर्स बढ़े हैं। कंपनी ने डिस्बर्समेंट में तेजी लाने के लिए धनी एप्प लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने क्रिकेटर एमएस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। फाइनेंशियल ईयर 2017 में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 8.7 फीसदी बढ़ी है। सितंबर क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 57.5 फीसदी और 88.6 फीसदी बढ़ा। 30 दिसंबर 2016 को स्टॉक की कीमत 19.40 रुपए थी, जो इस साल 1276 फीसदी बढ़कर 267 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
Weizmann Forex
रिटर्न- 763%
मनी ट्रांसफर और चेंजर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी वीजमैन फॉरेक्स के स्टॉक ने इस साल 8गुना तक रिटर्न दिया है। मनी चेंज करने के साथ ही कंपनी डिमांड ड्राफ्ट, इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड्स,गोल्ड और मनी ट्रांसफर की भी सुविधा देती है। हाल ही में कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार कर इंटनेशनल मनी ट्रांसफर बिजनेस पर फोकस बढ़ाया है। 30 दिसंबर को 2016 स्टॉक का भाव170.75 रुपए था, जो अब 763.71 फीसदी बढ़कर 26 दिसंबर को 1474.80 रुपए पर पहुंच गया।
रेन इंडस्ट्रीज
रिटर्न- 559%
रेन इंडस्ट्रीज मुख्यत: कार्बन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरर और बिक्री करती है, साथ ही केमिकल्स और सीमेंट में कारोबार करती है। कार्बन प्रोडक्ट्स सेग्मेंट में कैलसाइन्ड पेट्रोलियम कोक (सीपीसी),ग्रीन पेट्रोलियम कोक (जीसीपी), कोल तार पिच (सीटीपी), को-जेनरेटेड एनर्जी और कोल तार डिस्टिलेशन के अन्य डेरिवेटिव्स शामिल है। कंपनी का 71 फीसदी रेवेन्यू कार्बन सेग्मेंट से आता है,जबकि केमिकल्स से 19 फीसदी और सीमेंट से 10 फीसदी रेवेन्यू जेनरेट होता है। दूसरे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 253.41 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान अवधि में प्रॉफिट 131.09 करोड़ रुपए था। कंपनी के स्टॉक में इस साल 5 गुना से ज्यादा रिटर्न मिला है। 30 दिसंबर 2016 को स्टॉक का भाव 54.90 रुपए था, जबकि 26 दिसंबर 2017 को स्टॉक 361.80 रुपए पर बंद हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें