सॉफ़्ट सिग्नल: जिस नियम के तहत आउट दिए गए सूर्यकुमार यादव
यादव ने अपने पहले ही मैच में 57 रन की आतिशी पारी खेली. 14वें ओवर में वो सैम करिन का शिकार हुए. एक पुल शॉट खेलते हुए वो डीप स्क्वायर लेग पर डेविड मलान को कैच दे बैठे.
ऑन-फ़ील्ड अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने टीवी अंपायर वीरेंद्र शर्मा को निर्णय देने के लिए कहा और आउट का 'सॉफ्ट सिग्नल' दिया.
लेकिन रिप्ले देखने पर लग रहा था कि गेंद घास को छू गयी थी. थर्ड अंपायर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे और सॉफ़्ट सिग्नल नियम के तहत फील्ड अंपायर अनंतपद्मनाभन के फैसले को सही ठहराया.
- Title : सॉफ़्ट सिग्नल: जिस नियम के तहत आउट दिए गए सूर्यकुमार यादव
- Posted by :
- Date : मार्च 21, 2021
- Labels : गुजरात
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें