बरनाला
स्थानीय रेलवे स्टेशन नजदीक प्राचीन शिव मंदिर में मारवाड़ी समाज की ओर से होली के शुभ अवसर पर एक शाम ठाकुर जी के नाम समागम का आयोजन किया गया। समागम में सम्राट मनीष बांसल व गुलशन धीमान अमलोह वालों ने राधा-कृष्ण का गुणगान किया।
उन्होंने फरमाया कि जीवन की सार्थकता श्री राधा-कृष्ण लीला श्रवण में है। श्री राधा-कृष्ण नाम का संकीर्तन, कथा श्रवण, श्री राधा-कृष्ण के गुणों का गान दर्शाना ही हमारे जीवन का परम महोत्सव है, परंतु दुर्भाग्य से यह महोत्सव हमारे जीवन में संपन्न नहीं होता। अन्य विविध प्रकार के उत्सव मनाने का हमें अनुभव है। उन्होंने सभी भक्तों के साथ फूलों की होली खेली। इस मौके प्रधान डा. नरेश गोयल, उप प्रधान बसंत गोयल, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, सचिव रमेश मंगला, बद्री गर्ग, शाम लाल गुप्ता, बिट्टू मारवाड़ी, राजिदर चौधरी, राम कृष्ण दास, नरिदर चौधरी, सुनील लायलपुरी, गौरव, प्रेम मारवाड़ी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें