25 तोले सोना लेकर ठग फरार
जींद के एक परिवार में पूजा करने के बहाने एक ठग बाबा ने करीब 25 तोले सोना ठग लिया। आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में संदीप निवासी सेक्टर तीन निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि दो अप्रैल को उनके घर पर एक धार्मिक पूजा की गई।
जिसे बाबा सिकंदर ने किया। बाबा का ऑफिस शीला बाईपास पर है। जब वह उनके घर पूजा के लिए आया तो उसने माता पापा को बताया कि घर में गृह दृष्टी खराब है, जिसकी वजह से घर में झगड़ा रहता है, किसी काम मे कोई लाभ नही होता, सिर्फ नुकसान ही होता रहता है। उनके परिवार ने उपाय जानना चाहा तो उसने बताया कि पूजा के साथ ही उपाय कर दूंगा, उसके लिए घर में रखे सोने के सामान का शुद्धीकरण करके उसकी पूजा करनी होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें