Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

विनम्र श्रद्धांजलि के साथ इस “महापुरुष” को नमन.

#निःशब्द_करने_वाले_संघ_के_स्वयंसेवक_की_गाथा-

नागपूर के 85 वर्षीय संघ  के स्वयंसेवक श्री नारायण दाभाडकर जी को इस महामारी मे कोविड हुआ। उनकी पुत्री उन्हे नागपुर के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल मे ऍडमिट करने ले गयी। वहां उनका ऑक्सिजन लेवल खतरनाक स्तर पर आ गया।
ऍडमिशन फॉर्म भरते समय दाभाडकर जी की 
दृष्टी सामने रो रहे छोटे बच्चे के माँ पर एक पड़ी जो ऍडमिशन काउंटर पर गिड़गिड़ाते हुए अपने 40 वर्षीय पति के ऍडमिशन की याचना कर रही थी। 

दाभाडकर जी ने एक संघ के स्वयंसेवक की भूमिका निभाते हुए कहा की मेरी आयु 85 वर्ष की हो गयी है, मेरे जीवन का उद्देश्य तो पूर्ण हो गया है अतः मेरे स्थान पर उस व्यक्ती को जिसे अभी कई जिम्मेदारिया निभाना है, इसे ऍडमिशन दिया जाये। डॉक्टर और अन्य कई व्यक्तियो ने उन्हे समझाने की कोशिश की पर वे अडिग रहे और वे उस कोविड पीडित को ऍडमिशन दिलाकर वापिस घर गये।
 तीन दिन बाद श्री नारायण दाभाडकर जी का देवलोक गमन हो गया।

जीवन के सबसे बडे निर्णय मे संघ संस्कार, विचार को ध्यान मे रखकर उसे अमल मे लाने वाले ऐसे पुण्यात्मा को अश्रूपुरित श्रद्धांजली 🙏💐🙏
विनम्र श्रद्धांजलि के साथ इस “महापुरुष” को नमन.
  • Title : विनम्र श्रद्धांजलि के साथ इस “महापुरुष” को नमन.
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 28, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top