मोदी द्वारा पंजाब के 1 करोड़ 40 लाख गरीबो हेतु भेजे 2 महीने के अनाज को अभी तक कैप्टेन सरकार ने वितरित क्यों नही किया : चुघ
गरीबो के भले व लाभ की स्कीमो पर कैप्टेन सरकार को सुस्ती , आलस , विलासता व भेदभाव की राजनीति नही करनी चाहिए : चुघ
चंडीगढ़, 23 मई:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भेजे गए फ्री अनाज को पंजाब की जनता में वितरण न कर पाने के लिये कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार को जिम्मेवार करार देते हुये कड़ी निंदा करते हुए कहा कि खुद तो कॅरोना महामारी की लड़ाई में कैप्टेन की पंजाब की कांग्रेस की सरकार ने गरीबी हेतु कुछ किया नही उल्टा जो प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी ने पंजाब के 1 करोड़ 40 लाख गरीबो हेतु जो अनाज भेजा है वो भी अभी तक गरीबो को वितरित नही किया है
चुघ ने कहा की पंजाब की कैप्टेन अमरिंदर सरकार ने अभी तक 70,757 मैट्रिक टन अनाज केंद्र की श्री नरिंदर मोदी सरकार से उठाया है और मात्र मात्र चार प्रतिशत ही पंजाब की जनता तक बांटा है बाकी अनाज कीड़े मच्छरों व चूहों से भरे गोदाम में रख कर गरीब जनता का अपमान किया जा रहा है ।
चुघ ने अन्य राज्यों के साथ तुलना करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों ने अपने प्राप्त स्टॉक का 75 प्रतिशत तक वितरित किया है, जबकि पंजाब अभी भी चार प्रतिशत पर लड़खड़ा रहा है जो राज्य की कैप्टेन की कांग्रेस सरकार के लिए शर्म व असक्षमता की बात है।
चुघ ने पंजाब के 1 करोड़ 40 लाख गरीब व भारत भर से कुल 80 करोड़ गरीबो लोगों को फ्री अनाज से लाभान्वित करने के लिए गरीबो के मसीहा प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया
चुघ ने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री की गरीब समर्थक नीतियों को ईमानदारी से पंजाब में लागू नहीं करने के लिए कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी " शाही जीवन शैली" को त्याग दें और लोकतंत्र में खुद को जनता की सेवा में समर्पित कर दें।
चुघ ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को केंद्र के मोदी सरकार द्वारा प्रयोजित सभी गरीब व जन कल्याण योजनाओं का पंजाब में राजनीतिकरण करने की कोशिश पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गरीबो के भले व लाभ की स्कीमो पर कैप्टेन सरकार को सुस्ती , आलस , विलासता की राजनीति नही करनी चाहिए ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें