Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 2 मई 2021

भारतीय गौ माता के उपलों के यज्ञ से होगा कोरोना महामारी का अंत - विजय मारवाड़ी

बरनाल- भारतीय गौ माता के उपलों के यज्ञ से होगा कोरोना महामारी का अंत - मारवाड़ी
आज बरनाला में हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता करते हुए श्री विजय मारवाड़ी राष्ट्रीय प्रमुख मार्गदर्शक मंडल गौ पुत्र सेना ने कहा की राष्ट्रीय गौधन महासंघ की ओर से   आयोजित श्री कृष्ण अष्टमी दिवस दिनांक 4 मई 2021 दिन मंगलवार को भारतीय गौ माता के ऊपलों से आयोजित हवन यज्ञ को भारत की 19500 गौशालाओं में विश्व जागृति मिशन के संत परम श्रद्धेय स्वामी श्री सुधांशु जी महाराज व गीता मनीषी परम पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज एवं भारतीय गौधन महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भाई श्री विजय खुराना जी एवं साधु संतों के सानिध्य में किया जाएगा मारवाड़ी ने कहा कि इस हवन यज्ञ के लिए भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर श्री हर्षवर्धन जी एंव पशुपालन व डेयरी विभाग के केंद्रीय मंत्री भाई श्री गिरिराज सिंह जी एंव भारतीय सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने भी समर्थन दिया है श्री मारवाड़ी ने कहा कि गाय विश्व की माता है अतः गौ माता अपने गौ पुत्रों का कोरोना महामारी से हर हाल में भला करते हुए पूरे देश को ही नहीं अपितु विश्व भर के प्राणी मात्र की रक्षा हेतु सहायक सिद्ध होगी। मारवाड़ी ने कहा कि हम देश भर के गौ सेवकों गौ पुत्रों व गौ रक्षकों तथा आमजन से आह्वान करते है की 4 मई 2021 कृष्ण अष्टमी दिवस मंगलवार को सुबह के समय आप सभी अपने नजदीक की गौशाला अथवा अपने गृह निवास पर सपरिवार भारतीय नस्ल की देसी गौ माता के गोबर के उपलों (कंडो),समिधा(हवन की लकड़ी) से हवन सामग्री एवं देसी घी का प्रयोग करते हुए देश विदेश में फैली इस भयंकर कोरोना महामारी से निजात पाने हेतु हवन यज्ञ अवश्य करें ताकि देश ही नहीं अपितु पूर्ण विश्व को करोना महामारी से बचाया जा सके।
मारवाड़ी ने कहा की हवन यज्ञ के समय आप नीचे लिखे मंत्र ऊं जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते।।
मंत्र का 108 बार उच्चारण करते हुए आहुतियां डालकर यज्ञ को संपन्न करें।
भारतीय गौ माता के उपलों के यज्ञ से होगा कोरोना महामारी का अंत - विजय मारवाड़ी
  • Title : भारतीय गौ माता के उपलों के यज्ञ से होगा कोरोना महामारी का अंत - विजय मारवाड़ी
  • Posted by :
  • Date : मई 02, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top