बरनाल- तपा मंडी जिला बरनाला में एक बेसहारा बैल ने बौखला कर उत्पात मचा दिया जिसमें करीब आधा दर्जन महिलाएं और पुरुष घायल हो गए इनमें एक राहगीर जो पराठें बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था बिल्लू नामक गंभीर रूप से घायल गरीब पराठें वाले की इलाज के दौरान पीजीआई ले जाते समय राह में मौत हो गई जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासनिक अधिकारियों,एसडीएम वरजीत वालिया,पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ कृष्ण कुमार,डीएसपी तपा बलजीत सिंह बराड़ आदि के माध्यम से बरनाला में विजय मारवाड़ी राष्ट्रीय प्रमुख मार्गदर्शक मंडल गौ पुत्र सेना को मिली तो वह तुरंत बरनाला से अन्य गौ पुत्रों के साथ तुरंत गाड़ी लेकर तपा पहुंचे व तपा निवासी गो पुत्र समाजसेवी धर्मेंद्र धालीवाल,कालू,सनी,शरी व अन्य गो पुत्र व तपा निवासियों के सहयोग से पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की देखरेख में गौ पुत्र सेना के प्रदेश संयोजक गर्वित गोयल व प्रदेश उपाध्यक्ष विकास जिंदल के मार्गदर्शन में बौखलाए बेसहारा बैल को गौ पुत्रों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आमजन की सुरक्षा हेतु काबू कर सकुशल तपा शहर से दूर भेज दिया मौके पर तापा के एसएचओ जगजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे वही गौ पुत्र सेना के मार्गदर्शक मंडल के राष्ट्रीय प्रमुख विजय मारवाड़ी ने मीडिया से कहा कि हम आज हुई तपा निवासियों की इस हालत के लिए हताश है व इस हादसे में अपनी जान गवा चुके बिल्लू पराठा वाले के परिवार से गहरी संवेदना प्रकट करते हैं मारवाड़ी ने कहा कि इस सारे घटनाक्रम के लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार है उन्होंने मांग की है कि सरकार इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले बिल्लू पराठा वाले के परिवार को काऊ सेस के रूप मे प्रदेशभर से एकत्रित किए गए करोड़ों रुपए में से 10 लाख रुपए मुआवजा राशि के तौर पर तुरंत जारी करें एवं घायलों का निशुल्क उपचार करने के आदेश दे मारवाड़ी ने सरकार से मांग कि है की पंजाब की सड़कों पर लावारिस घूम रहे गोवंश को जल्द से जल्द सरकार प्रदेश के सरकारी कैटल पाउंड एवं गौशालाओं में भेजने का प्रबंध करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने पाए
बैल ने मचाया उत्पात, कई घायल एक की गई जान
- Title : बैल ने मचाया उत्पात, कई घायल एक की गई जान
- Posted by :
- Date : मई 25, 2021
- Labels :
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें