*दैनिक सवेरा*
बरनाला जिला में कोरोना से 1 मौत, 7 नए केस
बरनाला -(पुंज)
बरनाला में बुधवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आये जो कि तपा से 2, धनौला से 5, महलकलां से 0 और बरनाला से 0 हैं। बरनाला जिले में अब 341 एक्टिव केस हैं। 630 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सिविल सर्जन डॉ जसवीर सिंह औलख ने बताया कि जिला बरनाला में अब तक 57प2 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें 5145 लोग ठीक हो चुके हैं। ब्लॉक तपा के 68 वर्षीय पुरुष की मैक्स अस्पताल, भठिण्डा में मौत होने से अब तक जिले में कुल 216 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 132937 टेस्ट किये गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें