Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 20 जून 2021

पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्र निर्माण सेना - पुंज

पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्र निर्माण सेना - पुंज


पंजाब में 2022 में 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्र निर्माण सेना -पुंज
चंडीगढ़ - आने वाले चुनाव में 5 राज्यो में चुनाव लड़ेगी राष्ट्र निर्माण सेना  और पंजाब में भी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्र निर्माण सेना। यह बात राष्ट्र निर्माण सेना के जनरल सेक्रेटरी और मुख्य प्रवक्ता डॉ राकेश पुंज ने कही । डॉ पुंज ने कहा के पंजाब में 2 पार्टिया ही आपस मे टर्न बाई टर्न सत्ता पर काबिज रहती हैं इन पार्टियों की मिलीभगत अब जग जाहिर हो चुकी है । किसी भी तीसरी पार्टी को सत्ता से दूर करने के लिए ये दोनों पार्टियां  एक दूसरे की मदद कर सकती है ।  इस चक्कर को तोड़ने ओर आपसी भाईचारा और सदभावना को बनाये रखने के लिए ही राष्ट्र निर्माण सेना  चुनाव लड़ेगी ।इसी के साथ ही यदि राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार बनती है तो हम जीवन के लिए जरूरी वस्तुओ को टैक्स मुक्त कर देंगे ,पेट्रोल-डीजल में हम टेक्स नही लगायेगें,  शेष वस्तुओ पर टैक्स 50% कम कर दिया जाएगा , जात पात धर्म के आधार पर हो रहे समाज के बटवारे को रोकने के लिए हर वर्ग को बराबर सहूलत दी जाएगी ,निशुल्क शिक्षा ,निःशुल्कक चिकित्सा का प्रवधान होगा , भूमि रहित किसानों को 10 एकड़ प्रत्येक को कृषि योग्य भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी । रोटी कपड़ा और मकान योजना चला कर हर व्यक्ति को निशुल्क 150 गज का आवास मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा । देश के बच्चों को राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए 12वी तक आर्मी स्कूल पैटर्न पर निःशुल्कक शिक्षा दी जाएगी  । सभी सरकारी और गैर सरकारी काम  मातृभाषा में  करना अनिवार्य होगा। साथ ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 15000 रुपिया प्रतिमाह दिया जायेगा। ,महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण हर फील्ड में दिया जायेगा।, मजदूरों को 265 दिन काम की गारंटी , शिक्षित बेरोजगार बच्चों को नोकरी के लिए आवेदन करने पर कोई शुल्क नही लिया जायेगा ,साथ ही परीक्षा देने के लिए रहने, खाने, औऱ आने-जाने का जो भी खर्च आता है वो सरकार वहन करेगी।, बेरोजगारों को रोजगार कार्यालय में पंजीयन के एक माह के भीतर रोजगार देने की गारन्टी राष्ट्रनिर्माण सेना सरकार की जिमेदारी रहेगी।  
सभी सीनियर सिटीजन को सम्मानजनक राशि गुजारे के लिए दी जाएगी । सफाई कर्मियों को आधुनिक साजो सामान मुहैया करवाया जाएगा । वर्क कल्चर को बढ़ावा दिया जाएगा ,अमीरी गरीबी को मिटा कर सभी को एक समान वेतन दिया जाएगा ,जिससे सभी एक समान जीवन निर्वाह कर सके ।डॉ पुंज ने बताया के राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय संयोजक माननीय भाई  श्री रवि चाणक्य जी जल्द ही पूरे पंजाब का तूफानी दौरा करेंगे ।  डॉ पुंज ने पंजाब के आवाम को एक नए दौर की शुरुआत करने के लिए कहा कि

"जो  भरने हो जिंदगी में खुशियों में रंग ।
तो आओ चलें राष्ट्र निर्माण सेना के संग।।"
पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्र निर्माण सेना - पुंज
  • Title : पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्र निर्माण सेना - पुंज
  • Posted by :
  • Date : जून 20, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top