*BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक, 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड*
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. दिल्ली से ग्वालियर आ रहे सिंधिया सिंधिया की कार निरावली गांव से हजीरा चौराहा तक लगभग 7 किलोमीटर तक बिना सुरक्षा के चलती रही. इस लापरवाही की वजह से ग्वालियर और मुरैना थानों के 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. दरअसल, पुलिसकर्मियों की गाड़ी सिंधिया की कार को छोड़कर दूसरी कार की पायलटिंग करती रही. रात के वक्त मलगढा तिराहा के पास हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने सिंधिया की गाड़ी को अकेले गुजरते देखा, तो वे खुद सुरक्षा दस्ते के साथ सिंधिया को लेकर जयविलास पैलेस पहुंचे.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होने के लिए कल दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे. दिल्ली से चलने के बाद हाइवे पर सिंधिया की कार को हर जिले में पायलटिंग-फॉलो वाहन मिलता रहा. MP में मुरैना की सीमा में एंट्री करते ही मुरैना की पायलटिंग टीम ने सिंधिया की कार के आगे चलना शुरू किया.
अपनी सीमा में पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट तक मुरैना की पुलिस टीम सिंधिया के साथ आई. जहां ग्वालियर पुलिस की टीम पायलट और फॉलो वाहन के साथ तैयार थी. लेकिन यहां दोनों जिलों की पुलिस टीमों के बीच में तालमेल नहीं हो पाया. और ग्वालियर पुलिस की टीम दूसरी कार को सिंधिया की कार समझकर पायलटिंग करने लगी. आगे जाने के बाद पायलटिंग करने वाले पुलिस अफसरों को गलती का अहसास हुआ लेकिन उस वक्त तक राज्यसभा सांसद सिंधिया की कार काफी आगे निकल चुकी थी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें