Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 1 जून 2021

पंजाब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष सिधु को बनाया जाए-जे पी दुबे

नवजोत सिंह सिधु जो अपने शायराना अंदाज और बेबाक भाषणों के कारण पार्टी के स्टार प्रचारक रहे है  । 
पिशले लंबे अरसे से पंजाब की सियासत में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ 36 स का आंकड़ा होने के कारण हाशिये पर रहे । आज कांग्रेस हाई कमान के साथ हुई मीटिंग में फिर पंजाब की सियासत गर्मा गयी है और सिधु भी लंबे अरसे के बाद मीडिया को मुखातिब हुए । हालांकि वो सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी बात कहते रहते है ।। परंतु आज की हाइकमान से हुई मीटिंग के बाद सिधु एक बार फिर परफॉर्मेंस में दिखे । आप को बता दे कि गांधी परिवार के अति नजदीकी पंजाब पॉलिटिक्स पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है । पिछले दिनी 13 मई को ट्वीट करके अति नजदीकी जे पी दुबे ने हाईकमान को सिधु के बारे में कोई बड़ा फैसला लेने के लिए सुझाव दिया था और  2022 और 2024 के इलेक्शन को देखते हुए सिधु को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की बात कही थी ।आज की मीटिंग शायद उसी सुझाव का परिणाम है। और हाई कमान ने कैप्टन और सिधु को 3जून को दिल्ली बुलाया है । पंजाब पॉलिटिक्स का ऊँट किस करवट बैठता है ये तो वक्त ही बताएगा फिलहाल सिधु की पांचो घी में है और सिर कड़ाई में।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष सिधु को बनाया जाए-जे पी दुबे
  • Title : पंजाब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष सिधु को बनाया जाए-जे पी दुबे
  • Posted by :
  • Date : जून 01, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top