Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 10 जून 2021

तथाकथित किसान हितैषी नेताओ की खुली पोल मोदी सरकार ने गेहू, चावल, कपास आदि फसलों को सरकारी खरीद का रिकार्डतोड़ समर्थन मूल्य बढ़ाया - तरुण चुग

तथाकथित किसान हितैषी नेताओ की खुली पोल

मोदी
 सरकार ने गेहू, चावल, कपास आदि फसलों को सरकारी खरीद का रिकार्डतोड़ समर्थन मूल्य बढ़ाया - तरुण चुग  
 
भाजपा की मोदी सरकार ने गत सात वर्षो में निरन्तर व संस्थागत बढ़ोतरी की है जो कांग्रेस के 10 वर्ष के शासन काल से कई गुणा है - चुग  


चंडीगढ़, जून 10 : 
 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने बयान जारी कर कहा की प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अगामी रबी फसलों की एम.एस.पी. में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष बढौतरी कर कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे राजनीति दलों को करारा झटका देते हुये देश के सभी किसानों विशेष रूप से पंजाब व हरियाणा के किसानों को अपील करते हुये कहा की कांग्रेस पार्टी वामपंथी दलों व आम आदमी पार्टी के दुश्प्रचार के बेहकावे में ना आकर नए कृषि कानूनों के तहत अपनी फसल को देश विदेश में कही भी बेचने के अधिकार को अपनी आय वृद्वि का साधन बनाए।

चुघ ने अगामी सीजन की फसलों के एम.एस.पी के दामों में अभूतपूर्व वृद्वि का स्वागत करते हुए कहा की मोदी सरकार ने गेहूं की एम.एस.पी में 2013-14 कांग्रेस के समय से 575 रुपये क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 1975 कर दिया है, धान (चावल) की एम.एस.पी 2013 -14  कांग्रेस के समय से  558 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020 -21 में 1868 कर दिया है, ज्वार की एम.एस.पी में 2013-14 कांग्रेस के समय से 1120 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 2620 कर दिया है, बाजरे की एम.एस.पी 2013 -14  कांग्रेस के समय से 900 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 2150 कर दिया है, अरहर की एम.एस.पी में 2013-14 कांग्रेस के समय से 1700 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 6000 कर दिया है, मूंग की एम.एस.पी 2013 -14  कांग्रेस के समय से 2696 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 7196 कर दिया है, उड़द की एम.एस.पी 2013 -14  कांग्रेस के समय से 1700 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 6000 कर दिया है, कपास की एम.एस.पी 2013 -14  कांग्रेस के समय से 1815 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 5515 कर दिया है, मूंगफली की एम.एस.पी 2013 -14  कांग्रेस के समय से 1275 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 5275 कर दिया है, सूरजमुखी के बीज की एम.एस.पी 2013 -14  कांग्रेस के समय से 2185  रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2020-21 में 5885  रुपये प्रति क्विंटल एम.एस.पी बढाने की घोषणा करके अपने आप को तथाकथित किसान हितैषी बताने वाले पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह , कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड , आम आदमी पार्टी के प्रधान भगवंत मान , विपक्षी दल के नाते हरपाल चीमा अकाली दाल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल को अगाह करते हुए  कहा की पंजाब के भोले भाले अनदाता किसानों को बरगलाने से बाज आए अन्यथा पंजाब के किसान अगामी विधानसभा चुनावों में दौहरा चरित्र अपनाने वाले राजनीतिक दलों का राजनितिक सफाया करने में गुरेज नही करेंगें।

तथाकथित किसान हितैषी नेताओ की खुली पोल मोदी सरकार ने गेहू, चावल, कपास आदि फसलों को सरकारी खरीद का रिकार्डतोड़ समर्थन मूल्य बढ़ाया - तरुण चुग
  • Title : तथाकथित किसान हितैषी नेताओ की खुली पोल मोदी सरकार ने गेहू, चावल, कपास आदि फसलों को सरकारी खरीद का रिकार्डतोड़ समर्थन मूल्य बढ़ाया - तरुण चुग
  • Posted by :
  • Date : जून 10, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top