*योग में ॐ के उच्चारण के विवाद पर सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस को करारा जवाब*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 2015 में 21 जून को योग दिवस स्वीकार किया था. आज पूरी दुनिया सातवां योग दिवस मना रही है, लेकिन योग में ॐ के उच्चारण को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है और सुबह से ही तमाम लोग उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीजेपी सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तमाम वैज्ञानिक गतिविधियों का उदाहरण देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी को अलग अंदाज में जवाब दिया है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ॐ कहने से योग ज़्यादा ताकतवर नहीं होता और अल्लाह कहने से कमज़ोर नहीं हो जाएगा, का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कुछ वैज्ञानिकों और उनके द्वारा दी गयी थिओरी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब न्यूटन का गुरुत्व, Einstein's Relativity & Heisenberg Uncertainty. ये सब नामों को समर्पित हैं, तो गर्व से कहें यह वैदिक ऋषि पतंजलि का योग है. ॐ विश्व की अधिकांश भाषाओं के प्रथम स्वर 'अ' से प्रारंभ एक स्पंदन है जो विशिष्ट आवृत्ति में ऊर्जा शक्ति है ये कोई सब्स्टिट्यूटिंग शब्द नहीं है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें