हरियाणा।। हिसार। बार चुनाव में एडवोकेट लोहरा को मिली प्रधानगी
एडवोकेट अनेंद्र सिंह लोहरा ने एडवोकेट ओपी कोहली को 208 मतों से हराया
नेहरा उपप्रधान, रेपसवाल सचिव, रितु ढुल सहसचिव तथा बंसल कोषाध्यक्ष निर्वाचित
हिसार (अभिनव शर्मा ) जिला बार एसोसिएशन के चुनाव आज संपन्न हुए। अधिवक्ता मतदाताओं ने चुनाव में बढ़-चढ़ उत्साह से भाग लिया। आज सुबह 9:00 बजे से 4:30 बजे तक हिसार बार के हाल में वोटिंग हुई तथा देर शाम चुनाव नतीजे घोषित किए गए। एडवोकेट अनेन्द्र सिंह लोहरा प्रधान निर्वाचित हुए, वही उप प्रधान की कुर्सी एडवोकेट सुखबीर सिंह नेहरा ने जीती। सचिव पद के लिए एडवोकेट रोहतास चंद्र रेपसवाल विजय हुए, वहीं सहसचिव पद के लिए एडवोकेट रितु ढुल निर्वाचित हुई तथा कोषाध्यक्ष की कुर्सी एडवोकेट आशीष बंसल ने हासिल की। यह जानकारी देते हुए एडवोकेट एवं जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी लाल बहादुर खोवाल एडवोकेट ने बताया कि हिसार बार चुनाव में एडवोकेट अनेंद्र सिंह लोहरा ने 725 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट ओम प्रकाश कोहली को 208 वोटों से हराया। ओमप्रकाश कोहली को 517 वोट मिले। उप प्रधान पद के लिए चुनावी दंगल में उतरे एडवोकेट सुखबीर नेहरा ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट मनप्रीत सिरसवा को 136 वोटों से मात दी। एडवोकेट सुखबीर नेहरा को 806 वोट मिले जबकि एडवोकेट मनप्रीत सिरसवा को 670 वोट मिले। बार चुनाव में सचिव पद के लिए किस्मत आजमा रहे एडवोकेट रोहतास चंद्र रेपसवाल ने 743 मत लेकर अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट नरेश कुमार को 276 मतों से हराया। एडवोकेट नरेश कुमार को 467 वोट मिले। सह सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रही एडवोकेट रितु ढुल ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट अमृत सागर को 168 वोटों से हराया। एडवोकेट रितु ढुल को 637 व अमृत सागर को 469 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनावी अखाड़े में किस्मत आज आने वाले एडवोकेट आशीष बंसल ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट सोनू राघव को 414 मतों से मात दी। एडवोकेट आशीष बंसल को 963 व एडवोकेट सोनू राघव को 549 वोट मिले। बार एसोसिएशन के चुनाव आज चुनाव अधिकारी एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, सह चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरेंद्र बेरवाल, एडवोकेट राजवीर सिंह पायल, एडवोकेट रतन सिंह पानू, एडवोकेट मीनू शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।
इनको मिले इतने वोट
प्रधान पद
अनेन्द्र सिंह लोहरा : 725
ओमप्रकाश कोहली : 517
बृजेश कुमार सिंधु : 198
राजेश कालीरावण : 159
नरेश कुमार गोयल : 47
उपप्रधान पद
सुखबीर सिंह नेहरा : 806
मनप्रीत सिरसवा : 670
निशि भार्गव: 164
सचिव पद
रोहतास चंद्र रेपसवाल : 743
नरेश कुमार : 467
शीला देवी राठी : 397
संजय कुमार यादव : 37
सहसचिव पद
रितु ढुल : 637
अमृत सागर : 469
अनिल बेनीवाल : 311
संजीव पूनिया : 225
कोषाध्यक्ष पद
आशीष बंसल : 963
सोनू राघव : 549
संजय गोयल : 120
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें