कपूरथला से दिनेश प्रभाकर की रिपोर्ट
रेत का भाव निर्धारित करने के सार्थक नतीजे आए सामने
कपूरथला में रेत का भाव 2300 रुपए प्रति सैंकड़े से 1400 रुपए तक नीचे आया
कपूरथला, 14 दिसम्बर ( दिनेश प्रभाकर )
पंजाब सरकार की तरफ से रेत का भाव 5.50 रुपए वर्ग फुट निर्धारित करने को कपूरथला जिले में सख्ती के साथ लागू करने के सार्थक नतीजे निकले है, जिसके अंतर्गत रेत का प्रति सैंकड़ा भाव 2200 रुपए से घटकर 1300 से 1400 रुपए तक आ गया है, जिसमें 5.50 रुपए वर्ग फुट रेत की गड्ढों से भराई के बाद उपभोक्ता तक ढुलाई और लगवाई के ख़र्च भी शामिल है।
डिप्टी कमिशनर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से रेत के भाव को निर्धारित करने के बाद ज़िला प्रशासन ने लोगों तक वाजिब दरों पर रेत पहुँचती करन के लिए जहाँ अमृतपुर नज़दीक ब्यास दरिया पर बने पुल नीचे डी -सिलटिंग शुरू करवाई वहीं पूरी पारदर्शिता और लोगों की जानकारी के लिए वहाँ रेत के सरकारी भाव सम्बन्धित होर्डिंग भी लगाए गए है।माइनिंग विभाग के एस.डी.ओ. गुरचरन सिंह पन्नू ने बताया कि विभाग की तरफ से मोबायल एप के द्वारा किसी भी तरह की नाजायज खुदाई और ढुलाई को चैक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत डी -सिलटिंग सायट से ठेकेदारों की तरफ से जारी पर्ची पर क्यू -आर कोड स्कैन किया जा सकता है, जिसके द्वारा उस पर्ची को पंजाब भर में कहीं भी स्कैन करके यह पता लगाया जा सकता है कि रेत की ट्राली या टिप्पर किस गड्ढा में से आया है।
ज़िकरयोग है कि रेत की स्पलाई लगातार जारी है और लोगों तक बिल्कुल वाजिब दरों पर रेत पहुँचती करन के लिए माइनिंग और पुलिस की सांझी टीमों की तरफ से रेत की दुकानों की भी चैकिंग की गई है जिससे लोगों को रेत निर्धारित भाव से ऊपर न बेचा जाये।
राजगीरी का काम करते हुए बलदेव सिंह गाँव कोठे काला सिंह ने बताया कि रेत के भाव में कमी के साथ उनके काम में तेज़ी आई है और विशेष कर घरों के निर्माण का काम बढ़ा है। डिप्टी कमिशनर ने लोगों को कहा है कि वह यदि महँगा रेत बेचने और नाजायज खुदाई सम्बन्धित कोई शिकायत ध्यान में आती है तो लोग सबंधित ऐस.डी.ऐम. दफ़्तर, माइनिंग विभाग या उनके दफ़्तर में सीधा संपर्क कर सकते है।
कैप्शन -माइनिंग विभाग की तरफ से अमृतपुर में ब्यास पुल नीचे डी -सिलटिंग वाले स्थान पर रेत के निर्धारित भाव के बारे में लगाया गया होर्डिंग।
कैप्शन -माइनिंग विभाग की तरफ से करवाई जा रही डी -सिलटिंग की तस्वीर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें