Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

सड़क हादसों में घायल गोवंश के लिए नहीं है विशेष वाहन - मारवाड़ी

कोहरे के कारण रात में वाहन सतर्कता से चलाएं।*

आज हमारे संवाददाता से विशेष भेंट वार्ता करते हुए गौ पुत्र सेना मार्गदर्शक मंडल के राष्ट्रीय प्रमुख विजय मारवाड़ी ने कहा कि सड़कों पर वाहनों की चपेट में आने से बेसहारा गोवंश को नजदीकी गौशाला अथवा नजदीक के किसी हॉस्पिटल में ले जाने के लिए जिले में किसी भी तरह का कोई विशेष वाहन नहीं है। मारवाड़ी ने कहा कि कल रात्रि हंडिआया से भूपेंद्र सिंह ने उन्हें फोन पर संपर्क किया और बताया कि बरनाला हंडिआया रोड पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गोवंश घायल हो गया है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अगर जल्द ही इस गोवंश को ना संभाला गया तो इसे कुत्ते आदि नोच सकते हैं।मारवाड़ी ने कहा कि वह खुद गौ पुत्र सेना के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और उस घायल बेसहारा गोवंश को प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने आमजन की सहायता से बड़ी ही मुश्किल से नजदीक में बनी गौशाला में पहुंचा कर डॉक्टरों की सहायता से इलाज शुरू करवाया मारवाड़ी ने कहा कि घायल गोवंश को गौशाला ले जाने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि जिला भर में कोई ऐसा आधुनिक वाहन नहीं है जिस पर लिफ्ट लगी हो जिससे किसी भी घायल गोवंश को जल्दी से उठा कर के प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा सके मारवाड़ी ने कहा कि हम सरकार व जिला प्रशासन से निवेदन करते हैं कि वह इस प्रकार के हादसों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जिले भर में एक लिफ्ट युक्त विशेष वाहन की व्यवस्था करें जिससे इस प्रकार के घायल गोवंश को उपचार के लिए भेजा जा सके मारवाड़ी ने कहा कि आजकल सर्दी का मौसम है और धुंध (कोहरा) अधिक पड़ रही है इसलिए हम आम जनता से भी अपील करते हैं कि वह रात्रि के समय अपने वाहनों को धीरे चलाएं इस समय उनके साथ पूर्व अध्यक्ष बीबी सुरजीत कौर,गगु ग्रेवाल हंडिआया,भूपेंद्र सिंह (सूबेदार) आदि के अतिरिक्त गौ पुत्र सेना के प्रदेश संयोजक गर्वित गोयल,प्रदेश उपाध्यक्ष विकास जिंदल,जिला उपाध्यक्ष हरप्रीत सोबती,जिला संयोजक करण बावा जिला सह संयोजक तरूण गोयल मोनू,गौ पुत्र सेना के चिकित्सक सेवक बलबीर सिंह हंडिआया आदि सदस्य भी उपस्थित थे।
सड़क हादसों में घायल गोवंश के लिए नहीं है विशेष वाहन - मारवाड़ी
  • Title : सड़क हादसों में घायल गोवंश के लिए नहीं है विशेष वाहन - मारवाड़ी
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 16, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top