Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

लाला लाजपत राय पशु‒चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में विदाई समारोह

लाला लाजपत राय पशु‒चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में विदाई समारोह

लाला लाजपत राय पशु‒चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय में नवम्बर माह में सेवानिवृत हुए निदेशक आई.पी.वी.एस डॉ. संदीप गेरा और निजी सचिव श्री सतीश ग्रोवर के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लेखानियंत्रक श्री. सुरेंद्र कुमार ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का स्वागत किया व उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह ने उनको विश्वविद्यालय की तरफ से सेवानिवृत होने पर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उपस्थित विभागाध्यक्षों, लुवास्ता तथा लुवास्न्तिया की ओर से इन कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रकाश डाला तथा उनके सुखद सेवानिवृत जीवन के लिए शुभकामानाएं दी। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. प्रवीन गोयल, कालेज ऑफ़ वेटरनरी साईस अधिष्ठाता डॉ. वी. के. जैन, डीन. पी.जी.एस. डॉ. जे.बी. फौगाट, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. त्रिलोक नंदा, आई.पी.वी.एस. निदेशक डॉ. ए. एस. यादव, सहायक कुलसचिव श्री सतीश कुमार, लुवास नॉन टीचिंग एसोसिएशन प्रधान श्री दयानंद सोनी और सहायक श्री सुखबीर उपस्थित रहे।
लाला लाजपत राय पशु‒चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में विदाई समारोह
  • Title : लाला लाजपत राय पशु‒चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में विदाई समारोह
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 16, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top