कपूरथला पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी को किया नाकाम
3.75 क्विंटल चूरा पोस्त और एक ट्रक सहित चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
नवंबर में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से आ रहे दो ट्रकों को जब्त कर 250 और 170 किलो चूरा पोस्त जब्त किया था.
कपूरथला, 28 दिसंबर : क्राइम रिपोर्टर विक्रांत प्रभाकर की स्पेशल रिपोर्ट
पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के निर्देश पर कपूरथला पुलिस ने रविवार को राज्य से नशों के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप लाने की कोशिश को नाकाम कर ट्रक में छिपाकर रखी 3.75 क्विंटल, चूरा पोस्त समेत चार नशा तस्करों को पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाकोपुर निवासी प्यारा लाल, साबूवाल जालंधर निवासी सुरिंदर और सांचा कपूरथला निवासी जसबीर सिंह काला, दीदार सिंह के रूप में हुई है।
इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि पुलिस कपूरथला में सक्रिय नशा तस्करों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष जांच दलो का गठन किया गया है जिसमें थाना तलवंडी चौधरी पमुख जरनैल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गुप्त सूचना के आधार पर कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मुख्य मार्ग पर गश्त कर रही थी।
पुलिस टीम ने कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर एक चेक पोस्ट पर पंजाब पंजीकरण संख्या "पीबी06जी6777" के एक ट्रक को रोका और ट्रक में बने एक विशेष डिब्बे में छिपा हुआ 3.75 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया। उन्होंने कहा कि चूरा पोस्त को छिपाने के लिए बनाया गया गुप्त डिब्बा किसी आम ट्रक के फर्श जैसा लग रहा था और उस पर 350 बोरी बासमती चावल रखे थे. तलाशी के दौरान, पुलिस टीम को फर्श में छिपे हुए नट और बोल्ट मिले और जब उन्हें खोला गया, तो 25 बोरी (15/15 किलो) चूरा पोस्त बरामद हुई।
एसएसपी ने कहा कि पंजाब के गृह मंत्री द्वारा विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश से आने वाले अंतरराज्यीय वाहनों की जांच करने के निर्देश के बाद पिछले महीने से कपूरथला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की यह तीसरी बड़ी जब्ती है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी चूरा पोस्त मध्य प्रदेश से लाये थे , एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 (सी), 25, 29, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रैकेट के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें