Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

डिप्टी कमिशनर ने कोविड मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा देने के मामलों के जल्द निपटारे के दिए आदेश

डिप्टी कमिशनर ने कोविड मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा देने के मामलों के जल्द निपटारे के दिए आदेश 

कपूरथला, ( रोहित संगर  )
डिप्टी कमिशनर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल ने सभी एस.डी.एमज़ को निर्देश दिए गए है कि वह कोविड मृतकों के परिवारों और वारिसों को पंजाब सरकार की तरफ से दी जा रही वित्तीय सहायतों के मामलों का निपटारा जल्द से जल्द यकीनी बनाने के लिए कहा। 

इस सम्बन्धित ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में बैठक दौरान सभी एस.डी. एमज, माल विभाग के आधिकारियों और पंचायत विभाग के आधिकारियों के साथ बैठक दौरान उन्होंने कहा कि सेहत विभाग के आंकड़ों अनुसार कपूरथला ज़िले के जिन व्यक्तियों की कोविड कारण मौत हो गई है उनके परिवारों को मुआवज़ा मिलना यकीनी बनाया जाये।

उन्होंने मीटिंग दौरान माल विभाग के आधिकारियों ने बताया कि ज़िले में 81 मामलों की प्रक्रिया पूरी हो गई है और योग्य लाभपातरियों को मुआवज़े की राशि जारी की जा रही है।

डिप्टी कमिशनर ने यह भी कहा कि सेहत विभाग,ग्रामीण विकास विभाग के बी.डी.पी.ओज़ और आशा वर्करों की तरफ से योग्य लाभपातरियों के साथ तुरंत संबंध कायम करके उनके आवेदन प्राप्त किये जाएँ। 

उन्होंने बताया कि लोग अपने आवेदन के लिए प्रफार्मा www.kapurthala.gov.in से प्राप्त कर सकते है और अपने आवेदन सभी एस.डी.एम के दफ़्तरों के इलावा ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स के 21 नंबर कमरो में भी जमा करवा सकते है। 

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए मृतक व्यक्ति के पहचान कार्ड की तसदीकशुद्हा कापी, दावा करने वाले के पहचान पत्र की कापी, दावा करने वाले और मृतक व्यक्ति के रिश्ते सम्बन्धित पहचान पत्र की कापी, कोविड 19 के टैस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट की कापी, अस्पताल द्वारा जारी हुए मौत के कारणों का संक्षिप्त सार, यदि मौत अस्पताल में हुई हो तो मौत का कारण दिखाता मैडीकल सर्टिफिकेट, मृतक व्यक्ति का मौत सर्टिफिकेट, कानूनी वारिसों सम्बन्धित सरटीफिकटे, दावा करने वाले के बैंक खातो का रद्द किया हुआ बैंक चैक, मृतक व्यक्ति के कानूनी वारिसों का इतराजहीणता सर्टिफिकेट देना जरूरी है। 
इस मौके एस.डी.एम कपूरथला डा.जै इन्द्र सिंह,एस.डी.एम भुलत्थ शायरी मल्होत्रा,एस.डी.ऐम फगवाड़ा कुलप्रीत सिंह,सुपरडैंट सतबीर सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डिप्टी कमिशनर ने कोविड मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा देने के मामलों के जल्द निपटारे के दिए आदेश
  • Title : डिप्टी कमिशनर ने कोविड मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा देने के मामलों के जल्द निपटारे के दिए आदेश
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 17, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top