कपूरथला से क्राइम रिपोर्टर विक्रांत प्रभाकर के साथ मदन लाल की स्पेशल रिपोर्ट
कपूरथला घटना को लेकर एक महिला आई सामने, कहा- 'मरने वाला मेरा भाई था'
कपूरथला: ( विक्रांत प्रभाकर ) गांव निजामपुर में पिछले दिन हुई घटना में एक बड़ी खबर सामने आई है। एक महिला ने कहा है कि कपूरथला में जिस को मारा गया वह मेरा भाई था। यह महिला बिहार की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
उक्त महिला ने कुछ दस्तावेज भेेजे हैं, जिस पर लग रहा है कि पारिवारिक मेंबर पुलिस तक पहुंच करने की कोशिश कर रहे है। यह भी खबर है कि मृतक के पारिवारिक सदस्य का डीएनए टैस्ट लिया जाएगा और बालों के भी सैंपल लिए जाएंगे। पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बहन पुलिस तक पहुंची है कि नहीं पर उम्मीद है कि जल्दी ही पूरी स्थिती स्पष्ट हो जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें