*🚩 तोगड़िया, सिंघल, अडवाणी व जोशी के साथ काम करने वाले प्रसिद्ध हिन्दू नेता एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज हुए शिव सेना हिन्द में शामिल,🚩राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने बनाया "मुख्य संरक्षक" ( Chief Patron )*
*🛑साधु संतो व शिव सेना हिन्द के सीनियर पदाधिकारियों की उपस्थिति में जल्द होगा श्री विजय सिंह भारद्वाज की ताजपोशी का कार्यक्रम: निशांत शर्मा🚩*
मोहाली( डॉ राकेश पुंज ) देश के 12 राज्यों के 60 जिलों में सनातन संस्कृति की रक्षा व प्रचार प्रसार और देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने वाली शिव सेना हिन्द पार्टी की एक अहम बैठक पार्टी के बरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके निशांत शर्मा ने कहा कि कट्टर हिन्दू नेता प्रवीण भाई तोगड़िया के खासमखास , श्री अशोक सिंघल, श्री लाल कृष्ण अडवाणी व श्री मुरली मनोहर जोशी के साथ काम कर चुके पंजाब के प्रसिद्ध हिन्दू नेता एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज शिव सेना हिन्द में शामिल हो गए है।
उन्होंने बताया कि श्री विजय भारद्वाज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पंजाब अध्यक्ष के तौर पर सनातन धर्म की सेवा कर रहे है। अब वह एएचपी के साथ साथ शिव सेना हिन्द के साथ जुड़ कर हिन्दू धर्म के लिए कार्य करेंगे!
निशांत शर्मा ने बताया कि Advocate श्री विजय सिंह भारद्वाज को बेहद खास जिम्मेदारी देते हुए उन्हें शिव सेना हिन्द का "मुख्य संरक्षक" बनाया गया है।
*उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब स्तर का बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर साधु संतो महंतों व शिव सेना हिन्द के सीनियर पदाधिकारियों की उपस्थिति में की श्री विजय सिंह भारद्वाज की ताजपोशी की जाएगी।
निशांत शर्मा ने बताया कि श्री विजय सिंह भारद्वाज ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र व सनातन धर्म के लिए अर्पित किया हुआ है।
उन के द्वारा किये गए सनातन धर्म की सेवा कार्यो के अनगिनत प्रयासों को भुलाया नही जा सकता।
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे धर्म रक्षक योद्धा के साथ मिल कर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द विजय भारद्वाज के मार्गदर्शन में सनातन धर्म के लिए कई बड़े कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि हम प्रण लेते है कि देश विरोधियों के खिलाफ लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में इन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। । इस अवसर पर रजिंदर धारीवाल उत्तर भारत चेयरमैन सोनू राणा पंजाब यूथ चेयरमैन विशेष रूप से उपस्थित रहे
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें