किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मरहूम शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की
लुधियाना- (डॉ राकेश पुंज ) लुधियाना जामा मस्जिद पहुंचे किसान नेता सरदार बलबीर सिंह राजेवाल ने सबसे पहले मरहूम पूर्व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की कब्र पर हाजिर होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी परिवार के वारिस मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने किसान आंदोलन में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मरहूम शाही इमाम जी ने केंद्र सरकार के जबर की परवाह ना करते हुए किसान आंदोलन का साथ दिया था उनका अचानक देहांत सिर्फ पंजाब के मुस्लिमों के लिए ही नहीं हम सब के लिए दुख की बात है। राजेवाल ने कहा कि आज यहां जामा मस्जिद में आकर महसूस हो रहा है कि शाही इमाम जी के परिवार के साथ सभी का प्यार और साथ पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ है।
फोटो कैप्शन : मरहूम शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल व अन्य।
**************************
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें