Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 1 जनवरी 2022

एडवोकेट विक्रम सिंह राठौर, राणा मनोज पुंडीर, चंद्रकांत राणा, दर्जनों वकीलों समेत शिव सेना हिन्द में शामिल,

🟧पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट विक्रम सिंह राठौर, राणा मनोज पुंडीर, चंद्रकांत राणा, दर्जनों वकीलों समेत शिव सेना हिन्द में शामिल, निशांत शर्मा ने बनाया लीगल सेल का नॉर्थ इंडिया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष*


*🟧हिन्दू धर्म के लिए आवाज बुलंद करने वालों और लव जिहाद का शिकार हुई हिन्दू बेटियां के लिए मुहैया करवाएंगे मुफ्त में वकील, शिव सेना हिन्द लीगल सेल लड़ेगा केस, दोषियों को दिलाएंगे कड़ी सजा : निशांत शर्मा/ विक्रम सिंह राठौर*

*🟧देश विरोधी ताकतें आपसी भाईचारे में नफरत फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कर रही साजिशें, सभी धर्मों के लोग अमन व शांति का माहौल बनाकर रहे एकजुट: एडवोकेट केतन / शर्मा परविंदर भट्टी*

मोहाली (  डॉ राकेश पुंज ) शिव सेना हिन्द की तरफ से मोहाली में एक विशेष बैठक का आयोजन लीगल सेल के पंजाब अध्यक्ष केतन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया!

इस मौके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।

इस अवसर पर शिव सेना हिन्द द्वारा किये जा रहे सनातन संस्कृति के सेवा कार्य से प्रभावित होकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट विक्रम सिंह राठौड़, राणा मनोज पुंडीर, दर्जनों वकीलों जसविंदर, चंद्रकांत राणा, विजय, वैभव, कुलदीप राठौर, विशाल चौधरी, मनिंदर मठारू, सुमित राणा, रवनीत सिंह, गौरव राठौर, अभिषेक प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, तरुण कुमार, सुनील कुमार, निशा राठौर, रेनो सिंह, रोजी शर्मा, मंजीत सिंह, समेत शिव सेना हिन्द में शामिल हुए। 

इस अवसर पर निशांत शर्मा ने  एडवोकेट विक्रम सिंह राठौर को शिव सेना हिन्द लीगल सेल का नार्थ इंडिया अध्यक्ष नियुक्त किया। और एडवोकेट राणा मनोज पुंडीर  जी को चेयरमैन चण्डीगढ़ प्रदेश नियुक्त किया गया। एडवोकेट चंद्रकांत राणा जी को चेयरमैन लीगल सेल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट नियुक्त किया गया।

इस मौके पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष परविंदर भट्टी पंजाब चेयरमैन सोनू राणा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजिंदर धारीवाल, लीगल सेल पंजाब अध्यक्ष केतन शर्मा, जिलाध्यक्ष कुलविंदर सिंह गोरी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर निशांत शर्मा ने कहा कि अब पंजाब में एक मात्र शिव सेना हिन्द पार्टी उभर कर सामने आई है जो कि बेख़ौफ़ हिंदुत्व की पताका फहरा रही है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा का जज्बा रखने वाले धर्मनिष्ठ लोग लगातार शिव सेना हिन्द में शामिल हो रहे है।

उन्होंने कहा कि लव जिहाद का शिकार हुई हिन्दू बेटियां , हिन्दू धर्म के लिए आवाज उठाने वाले हिन्दुओ को हम मुफ्त में वकील मुहैया करवाएंगे। हमारी लीगल सेल ऐसे लोगो के लिए मुफ्त में केस लड़ेगी।  इस के लिए  हेल्पलाइन नम्बर +91 99151 51401 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस मौके निशांत शर्मा व परविंदर भट्टी ने कहा कि देश विरोधी ताकतें पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रही है ऐसे में हम सब का यह कर्तव्य है कि हम पंजाब में अमन शांति का माहौल बनाने में पूर्ण सहयोग दे और किसी भी तरह की कोई भी अफवाह न फैलाये। उन्होंने कहा कि सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारा बनाये रखें।

उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म की बेअदबी होना बहुत ही निंदनीय है। मगर ऐसे माहौल हम सभी को सूझबूझ से काम लेते हुए आपसी एकजुटता बनाकर रखनी है।

वही इस मौके पर एडवोकेट विक्रम सिंह राठौड़ और राणा मनोज पुंडीर जी और चंद्रकांत राणा जी को  ने निशांत शर्मा  का आभार जताते हुए कहा कि शिव सेना हिन्द द्वारा किये जा रहे सनातन संस्कृति के सेवा कार्यो, गौ रक्षा अभियान, खात्मा लव जिहाद मुहिम, खात्मा रेफरेंडम 2020 अभियान व धर्म परिवर्तन रोको मुहिम से प्रभावित होकर मैं शिव सेना हिन्द में शामिल हुआ हूँ।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी निशांत शर्मा जी के दिशानिर्देशानुसार देश हित व समाज की भलाई के लिए पंजाब ही नही पूरे नार्थ इंडिया में इन सभी अभियानों को आगे बढ़ाने में सहयोग दूँगा।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा मान सम्मान के लिए यहां भी अदालती कार्रवाई की जरूरत होगी हमारी लीगल सेल की टीम हिन्दूओ के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही नार्थ इंडिया के हर जिले व हरेक शहर में लीगल सेल की टीमों की घोषणा की जाएगी। 
सैंकड़ों वकीलों को पार्टी के साथ जोड़ कर पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम निशांत शर्मा जैसे कट्टर हिंदुत्ववादी धर्म रक्षक योद्धा के साथ जुड़े है जिन की वजह से रेफरेंडम 2020 की मुहिम असफल हुई है।

उन्होंने कहा कि मैं प्रण लेता हूँ कि देश विरोधियों के खिलाफ लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में निशांत शर्मा जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा ।
एडवोकेट विक्रम सिंह राठौर, राणा मनोज पुंडीर, चंद्रकांत राणा, दर्जनों वकीलों समेत शिव सेना हिन्द में शामिल,
  • Title : एडवोकेट विक्रम सिंह राठौर, राणा मनोज पुंडीर, चंद्रकांत राणा, दर्जनों वकीलों समेत शिव सेना हिन्द में शामिल,
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 01, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top