*सियाराम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नववर्ष के आगमन पर जरूरतमंद लोगों के लिए राशन वितरण किया, वस्त्र दान में दिए ,मीठे चावल और चाय बिस्कुट का लंगर लगाया*
फिरोजपुर 01.01.2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-
सियाराम वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर की ओर से मंदिर नैनो भगत अड्डा खाई पर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया वस्त्र दान में दिए मीठे चावलों और चाह, बिस्कुट का लंगर भी लगाया गया श्री शैलेंद्र कुमार जिम्मी कक्कड़ सुनील अरोड़ा विशाल सेठी अशोक शर्मा सतीश सब्बरवाल फिरोजपुर फाउंडेशन व फिरोजपुर लंगर सेवा के सभी सदस्य विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हाजिर हुए उन्होंने अपने कर कमलों द्वारा
21 जरूरत मंद (जनरल कैटिगरी) के लोगों को आटा दाल चावल राशन वितरित किए कुछ जरूरत मंद लोगों को वस्त्र भी भेंट किए गए मीठे चावलों की देग भी वितरण की
श्री मंगतराम मानकटाला सोसायटी के प्रधान जी ने कहा के यह सारा प्रोग्राम सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से ही किया जा रहा है यह राशन आगे भी जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए विशेष कैंप नहीं लगाया जाएगा
श्री पीसी कुमार ने नववर्ष 20 22 की सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की नव वर्ष सभी के लिए शुभ फलदायक रहे
श्री दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी सेल (पंजाब) कैलाश शर्मा सोसायटी के चेयरमैन दविंदर नारंग मंडल अध्यक्ष ने कहा देश तरक्की की ओर अग्रसर हो और उन्होंने विश्व के कल्याण की कामना की
इस मौका पर श्री सुभाष शर्मा सीनियर वाइस प्रधान, जगदीश बजाज वाइस प्रधान, विनोद नरूला कोषाध्यक्ष ,श्री ओम प्रकाश कटारिया महामंत्री जगजीत सोढ़ी कमल कालिया रमन कुमार शर्मा अंकुर नरूला चमनलाल मेनी लीगल एडवाइजर, मनीष शर्मा और जगदीश कक्कड़ एडवोकेट चांद बजाज कुश कटारिया इत्यादि मौका पर लंगर की सेवा निभाई
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें