Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

आंतकबाद पीड़ितों को दंगा पीड़ितों की तर्ज़ पर सभी सुविधाएं दिलाने के लिए शिवसेना हिन्द पंजाब भर में करेगी जनसभाएं :निशांत शर्मा*

*आंतकबाद पीड़ितों को दंगा पीड़ितों की तर्ज़ पर सभी सुविधाएं दिलाने के लिए शिवसेना हिन्द पंजाब भर में करेगी जनसभाएं :निशांत शर्मा*

*टारगेट किलिंग में मारे गए हिन्दू नेतायों को दिए जाएं 2/2करोड़ और पेट्रोल पम्प: निशांत शर्मा*

 *गलत बयानबाजी कर माहौल खराब करने वाले एबम निर्दोष,मन्दबुद्धि बच्चे  की हत्या करवाने वाले बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी के लिए करेंगे हाई कोर्ट का रुख : निशांत शर्मा*

*सनातन धर्म की रक्षा का जज्बा रखने वाले धर्मनिष्ठ लोग लगातार शिव सेना हिन्द में  हो रहे शामिल टिक्का ठाकुर की सौंपी बड़ी* *जिम्मेदारी: निशांत शर्मा*

मुकेरिया - ( केशव वरदान पुंज ) शिवसेना हिन्द की तरफ से मुकेरिया में एक विशेष बैठक का आयोजन शिवसेना हिन्द के बरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी की अध्यक्षता में किया गया !

इस मौके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए !

इस अबसर पर पार्टी द्वारा किये गए सनातन धर्म और समाज के लिए कार्यो से प्रभावित होकर टिक्का ठाकुर  अपने समूह साथियो समेत शिवसेना हिन्द में शामिल हुए
इस अवसर पर निशांत शर्मा ने टिक्का ठाकुर को पंजाब यूथ प्रभारी नियुक्त कर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी
 इस मौके पार्टी के कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा, राष्ट्रीय यूथ अध्यक्ष इशांत शर्मा राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी,पंजाब लीगलसेल अध्यक्ष केतन शर्मा  पंजाब यूथ चेयरमैन सोनू राणा ,रजिंदर धारीवाल , शिवम शर्मा राष्ट्रीय प्रचारक उपस्थित रहे!
इस अवसर पर निशांत शर्मा ने कहा कि अब पंजाब में एक मात्र शिव सेना हिन्द पार्टी उभर कर सामने आई है जो कि बेख़ौफ़ हिंदुत्व की पताका फहरा रही है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा का जज्बा रखने वाले धर्मनिष्ठ लोग लगातार शिव सेना हिन्द में शामिल हो रहे है!

उन्होंने कहा कि कितनी सरकारे आयी कितनी गयी परन्तु किसी ने भी कभी भी आंतकवाद पीड़ित हिंदुयों की सुध नही ली आंतकवाद के काले दौर के दौरान बसों से उतार उतार कर जिनके हाथों पर मौली बंधी होती थी उन लोगो को अलग कर गोली मार दी जाती थी आज तक उन में से किसी भी हिन्दू को आज तक कोई सरकार की तरफ से मुआबजा मिलना तो बहुत दूर आज तक इंसाफ तक नही मिला आंतकबाद के काले दौर के दोरान 35000 के करीब जो लोग मारे गए हमेशा उनको इंसाफ दिलाने के शिवसेना हिन्द आवाज़ बुलंद करती आई है परंतु दुर्भाग्य है कि आज तक उनको इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाये गए हिंदुयों के बहुत प्रयासों के दौरान एक 781 करोड़ का पैकेज का एलान दिया गया परन्तु बाद में पता चला कि वो भी एक झांसा ही बन के रह गया  और वहा भी समय समय पर आती जाती रही सरकारों ने आंतकवाद पीड़ित हिंदुयों को दरकिनार करते हुए 781 करोड़ के पैकेज को रिलीज नही किया बस हमेशा झांसे में ही रखा  
कहाशिवसेना हिन्द पुरजोर मांग  करती है पंजाब सरकार से पंजाब में हिंदू समाज को  अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए
      पंजाब में अल्पसंख्यक होते हुए भी हिंदू समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से अल्पसंख्यक को मिलने वाली सुविधा और योजनाओं का लाभ पंजाब में हिंदू समाज को क्यों नहीं मिलता आज देश में अल्पसंख्यकों के लिए जितनी भी सुविधाएं और योजनाएं चल रही है उनका लाभ पंजाबी अल्पसंख्यक हिंदू को क्यों नहीं मिल रहा उन्होंने कहा कि जिस तरह भाषा के आधार पर अल्पसंख्यक राज्य की आबादी को आधार बनाकर निर्धारित किया जाता है उसी तरह धार्मिक अल्पसंख्यक भी राज्य की आबादी के आंकड़ों को आधार बनाकर निर्धारित किया जाना चाहिए पंजाब में हिंदू समाज को अल्पसंख्यक दर्जा मिलने से हिंदू समाज अपने धार्मिक ग्रंथों ,संस्कृत भाषा और इतिहास को सुरक्षित रखने में सहायक और कई तरह की योजनाओं का लाभ ले सकेगा
           उन्होंने  मांग की है कि पंजाब में हिंदू समाज को उनका बनता हुआ हक देने से पंजाब में हिंदू सिख भाईचारा और मजबूत होगा उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की है कि विधानसभा का विशेष सेशन बुलाकर इस संबंध में कानून बनाया जाए नाइंसाफी बर्दाश्त नही की जाएगी हिंदुयों को इंसाफ दिलाने के लिए हमेशा शिवसेना हिन्द संघर्षरत है और रहेगी

रवि शर्मा,इशांत शर्मा ,परमिंदर भट्टी , ने कहा कि हमने कपूरथला के एस एस पी साब को लिखित शिकायत देकर  पंजाब पुलिस से मांग करते है कि भीड़ को उकसा कर कपूरथला के निजामपुर में हुए भीषण हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगो एबम भीड़ को उकसाने के लिए और लगातार भड़काऊ बयानबाज़ी के कारण  बरजिंदर सिंह परवाना पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए । 
और परवाना पर जल्द से जल्द एफ आई आर  दर्ज कर इस को गिरफ्तार न किया गया तो यह फिर दोबारा कोई भड़काऊ बयानबाजी करके दंगे व हिंसा को भड़का सकता है क्यों कि इससे पूर्व भी परवाना की तरफ से सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डाले जा चुके है । गुरदासपुर में हुई फौजी की हत्या के समय भी इसने उस घटना को वीडियो डाल कर  सराहा था और उस वक्त भी इसने धार्मिक उन्माद पैदा किया था ।
उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द पंजाब के अमन शांति को बरकरार रखने के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रही है। जो भी पंजाब की अमन शांति को भंग कर हिंसा भड़काने की कोशिश करेगा हम उसे बर्दास्त नही करेंगे।
उन्होंने कहा कि परवाना के संबंध विदेशों में बैठे कट्टरपंथी के व पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी लोगों के साथ भी है 
 बरजिंदर सिंह परवाना को खालिस्तानियों की तरफ से विदेशों से फंडिंग भी होती है। इसकी जांच होनी चाहिये
उन्होंने कहा कि अगर परवाना के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो शिव सेना हिन्द मजबूरन विरोध प्रदर्शन करेगी व बड़े स्तर पर सँघर्ष के लिए सड़कों पर उतरेगी।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई करवाने के लिए शिव सेना हिन्द पक्का मोर्चा लगाएगी। परवाना जैसे भड़काऊ बयानबाजी करने वाले लोगो को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी। 

उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द द्वारा परवाना को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
आंतकबाद पीड़ितों को दंगा पीड़ितों की तर्ज़ पर सभी सुविधाएं दिलाने के लिए शिवसेना हिन्द पंजाब भर में करेगी जनसभाएं :निशांत शर्मा*
  • Title : आंतकबाद पीड़ितों को दंगा पीड़ितों की तर्ज़ पर सभी सुविधाएं दिलाने के लिए शिवसेना हिन्द पंजाब भर में करेगी जनसभाएं :निशांत शर्मा*
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 04, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top