सांडो ने मचा रखा था उत्पात ,शहरवासियों का जीना कर रखा था हराम , विजय मारवाड़ी ने जान पर खेलकर सांडो को पहुचाया कैटल पाउंड
बरनाला (केशव वरदान पुंज) तपा में गत कई दिनों से दो बेसहारा सांडो ने शहर में उत्पात मचा रखा था उस पर आमजन की सुरक्षा को देखते हुए ई ओ नगर कौंसिल तपा श्री मोहित शर्मा जी एवं प्रधान नगर कौंसिल तपा श्री अनिल कुमार भुत जी ने इस पर विशेष ध्यान देते हुए आज इन दोनों उत्पाती सांडो को पकड़ने के लिए गौ पुत्र सेना के मार्गदर्शक मंडल के राष्ट्रीय प्रमुख श्री विजय मारवाड़ी जी से सम्पर्क किया और उन्हें श्री मारवाड़ी को उन दोनों सांडो को पकड़वा कर तुरंत गौशाला भेजने को कहा इस पर संज्ञान लेते हुए श्री विजय मारवाड़ी जी अन्य गौ पुत्रों कि अपनी टीम के साथ तपा पहुंचे श्री मारवाड़ी के मार्गदर्शन में गौ पुत्र सेना पंजाब के गौ पुत्रों ने तपा शहर में उत्पात मचा रहे दोनों उत्पाती सांडो को अपनी जान पर खेलते हुए बड़ी ही मशक्कत से उन दोनों उत्पाती सांडों को काबू कर गाड़ी द्वारा बरनाला के हंडिआया कैटल पाउंड में सकुशल पहुंचा दिया इस मौके पर उपस्थित गौ पुत्र सेना पंजाब के प्रदेश संयोजक श्री गर्वित गोयल ने बताया कि हमने इन उत्पाती सांडों को काबू करने के बाद प्राथमिक चिकित्सा हेतु बार बार पशुपालन विभाग तपा के डॉक्टरों से संपर्क साधा लेकिन जब उनसे कोई सम्पर्क नहीं हुआ तो उन्होंने पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री कृष्ण कुमार जी से संपर्क किया श्री कृष्ण जी के आदेश के बाद उन्हें एक डॉक्टर का फोन आया कि हम अभी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं लेकिन वहां पशु पालन विभाग तपा की और से काफी देर तक कोई भी नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसी नंबर पर बार-बार संपर्क किया लेकिन उन डाक्टर ने तो हमारा फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा श्री गोयल ने कहा कि पशुपालन विभाग तपा को जहां अपनी ड्यूटी करनी चाहिए थी वहीं वह इस और अपने अधिकारियों की भी नहीं सुन रहे उन्होंने कहा कि अगर तथा पशुपालन विभाग तपा के डॉक्टरों का रवैया इसी तरह रहा तो हम धरने प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे और जल्द ही पशुपालन विभाग तपा के इन डॉक्टरों की शिकायत पशुपालन विभाग के प्रदेश मंत्री एवं संबंधित अधिकारियों व पशुपालन विभाग के डायरेक्टर पंजाब को भी की जाएगी इस मौके पर गौ पुत्र सेना पंजाब के प्रदेश संयोजक गर्वित गोयल के साथ कालू जी,शरी जी,अतुल जी आदि गौ पुत्र मौजूद थे इस नेक कार्य से जहां तपा निवासीयों ने राहत महसूस की वहीं नगर वासियों ने नगर कौंसिल के प्रधान श्री अनिल कुमार भुत जी एवं ई ओ नगर कौंसिल तपा श्री मोहित शर्मा जी का विशेष धन्यवाद किया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें