Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

पंजाब में अस्थिर राजनीतिक माहौल के मद्देनजर सहजधारी सिख पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान से वापस लिए ।* पार्टी बाजी से ऊपर उठकर व्यक्ति विशेष को देंगे सहिजधारी समर्थन ।

*पंजाब में अस्थिर राजनीतिक माहौल के मद्देनजर सहजधारी सिख पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान से वापस लिए ।* 
पार्टी बाजी से ऊपर उठकर व्यक्ति विशेष को देंगे सहिजधारी समर्थन ।

 *1.20 करोड है सहिजधारी सिखों की पंजाब मे जनसंख्या ।* 

*पंजाब को हंग असैम्बली से बचाने की है ज़रुरत- डा.रानू* 

मोहाली (   केशव वरदान पुंज    ) पंजाब में अस्थिर राजनीतिक माहौल बना हुआ है और जिस प्रकार से सभी पार्टियों ने दल बदलुयो को टिकटे दे कर पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया है इस से सारे पंजाब मे वोट बैंक विभाजित हो चुका है तथा ऐक असथिर राजनितिक माहोल बना पडा है जिस से किसी भी ऐक पार्टी को बहुमत नही मिलने वाला और हंग असेम्बली के आसार साफ नजर आ रहे है। यह विचार सहिजधारी सिख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.परमजीत सिंह रानू ने मीडिया के समक्ष प्रैस कानफ्रंस दौरान प्रगट किये। 

डा.रानू ने कहा के पंजाब के हित मे हम वोटों को विभाजित करने की राजनीति के पक्ष मे नही है इसी लिये हमारी पार्टी ने फ़ैसला किया है के हम अपने 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान से हटा रहे है और पार्टीबाजी से ऊपर उठकर हर विधानसभा क्षेत्र अनुसार व्यक्ति विशेष के किरदार को देखकर मदद की जाएगी ।पार्टी के फ़ैसले अनुसार  ऐक समिति पंजाब अध्यक्ष सरपंच सुरिंदरपाल सेखों और उपाध्यक्ष बलदेव सिंह सराभा की देखरेख मे बनाई गई है जो विधानसभा क्षेत्रो के अनुसार ऊमीदवारो की समीक्षा करेगी जिसके अनुसार मदद करने का फ़ैसला लिया जायेगा। 

वर्णनीय है कि पंजाब मे सहिजधारी सिखों की जनसंख्या 1.20 करोड है जिन्हें हमेशा नजरअंदाज किया जाता है। सहिजधारी सिख पार्टी पिछले 19सालो से कांग्रेस की बिना शरत समर्थन करती आ रही है तथा पार्टी का किसान विंग किसान आन्दोनल में पहले दिन से ही टीकरी बॉर्डर पर किसानों के साथ खड़ा रहा है और संयुक्त किसान मोर्चे के हर आदेश को मानता रहा है । 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के 30 उम्मीदवार उपस्थित थे जिनमें से कुछ ने नामजदगी पत्र दाखिल किए हुए थे । इस मौके पार्टी के सीनियर उपाध्यक्ष इंजी. रघवींद्र सिंह जत्थेबंदक महामंत्री बाबा जसबीर सिंह चहल, प्रदेश सैकटरी परमजीत सितारा, किसान विंग प्रदेश अध्यक्ष जगजीत समाओ, प्रदेश किसान विंग महामंत्री सरपंच धनजीत सिंह मानसा, युवा विंग के अध्यक्ष जरनैल सिंह जैली,बरनाला जिला अध्यक्ष गुरकीरत सिंह उपली, मोहाली जिला अध्यक्ष अशोक कुमार नीटा भी हाज़िर थे।


पंजाब में अस्थिर राजनीतिक माहौल के मद्देनजर सहजधारी सिख पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान से वापस लिए ।*  पार्टी बाजी से ऊपर उठकर व्यक्ति विशेष को देंगे सहिजधारी समर्थन ।
  • Title : पंजाब में अस्थिर राजनीतिक माहौल के मद्देनजर सहजधारी सिख पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान से वापस लिए ।* पार्टी बाजी से ऊपर उठकर व्यक्ति विशेष को देंगे सहिजधारी समर्थन ।
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 01, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top