Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 28 मार्च 2022

जग्गू गैंगस्टर का साथी कल्याण चिट्टे की करता था सप्लाई…… 2 करोड़ रुपए की हेरोइन पत्नी समेत दो गिरफ्तार… आलीशान कोठी से चलता था ड्रग का धंधा…कई बड़े तस्कर शामिल… 59 हजार की ड्रग मनी समेत दो लग्जरी गाड़ियां बरामद


जग्गू गैंगस्टर का साथी कल्याण चिट्टे की करता था सप्लाई……

 2 करोड़ रुपए की हेरोइन पत्नी समेत  दो गिरफ्तार… 
आलीशान कोठी से  चलता था ड्रग का धंधा…कई बड़े तस्कर शामिल… 59 हजार की ड्रग मनी समेत दो लग्जरी गाड़ियां बरामद

डॉ राकेश पुंज/चंडीगढ़।
कई राज्यों में आपराधिक गतिविधियों की अपनी छाप छोड़ने वाला ए-श्रेणी का कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह जग्गू उर्फ भगवानपुरिया देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में बंद है। जबकि, जेल में बंद होने के बावजूद जग्गू का  पंजाब के अलावा कई राज्यों में नेटवर्क खूब तेजी से चल रहा है। बाहर उसका नेटवर्क अब उसके गुर्गे या फिर साथी चला रहे है। पंजाब के जिला अमृतसर पुलिस के हाथ जग्गू के साथी साजन कल्याण की पत्नी समेत दो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी लोहारका रोड पर स्थित ब्ल्यू सिटी में 26 मार्च को हुई। जबकि, कल्याण तथा उसका अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कल्याण की पत्नी प्रिया तथा महिला रिश्तेदार सविंदर कौर से 310 ग्राम हेरोईन (अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कुल कीमत 2 करोड़ रुपए) एवं 75 हजार की ड्रग मनी समेत दो लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई।  सभी कथित अपराधियों (कुल चार) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला थाना बी डिवीजन में दर्ज किया गया। अदालत ने 29 मार्च तक पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि साजन कल्याण सी-श्रेणी का गैंगस्टर है। इसके खिलाफ पूर्व में 20 मामले दर्ज है। वर्ष 2020 में अदालत से जमानत मिलने के उपरांत बाहर आया। बाहर आकर फिर से उसने अपने रिश्तेदार महिंद्रा कालोनी निवासी जसबीर सिंह उर्फ लाली के साथ तस्करी का धंधा शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि कई जगह पर पहचान छिपाकर तस्करी के धंधे को चलाते रहें है। फिलहाल, कुछ समय से ब्ल्यू सिटी में एक आलीशान कोठी बना ली। वहां पर तस्करी का धंधा शुरु कर दिया। इस धंधे में साजन के साथ कई बड़े तस्करों के संलिप्तता पाए जाने की आशंका है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी पूर्वी) आईपीएस अधिकारी अभिमन्यु राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में साजन कल्याण परिवार समेत अपने रिश्तेदार साथ तस्करी का धंधा करता है। स्पेशल पुलिस टीम ने उसकी ब्ल्यू सिटी आवास पर रेड किया। वहां से पत्नी तथा एक रिश्तेदार महिला को गिरफ्तार किया। महिला पुलिस के नेतृत्व में तस्कर की पत्नी प्रिया से 20 ग्राम, रिश्तेदार महिला से 30 ग्राम तथा घर में बने शौचालय से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा एक कमरे से 59 हजार की ड्रग मनी भी बरामद हुई। 
पता चला है कि घर में खड़ी दो लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल तस्कर तस्करी के धंधे में प्रयोग करता रहा है। पुलिस ने दोनों ही कार को अपने कब्जे में ले लिया। फरार कथित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का चयनित की गई। दावा किया कि जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। जेल में चलता था नेटवर्क
पुलिस जांच-पड़ताल में सामने आया है कि साजन जेल में भी तस्करी का नेटवर्क चलाता था। बाहर उसके कई गुर्गे इस काम में लिप्त है। पिछले साल अदालत से जमानत लेकर बाहर आया। लगभग 20 मामले एनडीपीएस समेत कई संगीन मामले दर्ज है। पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग में कौन-कौन तस्कर शामिल है ताकि उन्हें भी इस केस में शामिल किया जा सके। फिलहाल, ड्रग कहां से लेकर आता था, इस बारे पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए अधिक जानकारी साझा नहीं की।  जग्गू का साथी होने की बात पुलिस ने स्वीकार की है।
जग्गू गैंगस्टर का साथी कल्याण चिट्टे की करता था सप्लाई…… 2 करोड़ रुपए की हेरोइन पत्नी समेत  दो गिरफ्तार…  आलीशान कोठी से  चलता था ड्रग का धंधा…कई बड़े तस्कर शामिल… 59 हजार की ड्रग मनी समेत दो लग्जरी गाड़ियां बरामद
  • Title : जग्गू गैंगस्टर का साथी कल्याण चिट्टे की करता था सप्लाई…… 2 करोड़ रुपए की हेरोइन पत्नी समेत दो गिरफ्तार… आलीशान कोठी से चलता था ड्रग का धंधा…कई बड़े तस्कर शामिल… 59 हजार की ड्रग मनी समेत दो लग्जरी गाड़ियां बरामद
  • Posted by :
  • Date : मार्च 28, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top