Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

दिल्ली कमेटी द्वारा 20 लोगों का प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए भेजा जाएगा: कालका, काहलों



दिल्ली कमेटी द्वारा 20 लोगों का प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए भेजा जाएगा: कालका, काहलों

चंडीगढ़ (केशव वरदान पुंज): 
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा 20 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए भेजा जाएगा। जिसमें कमेटी के वरिष्ठ सदस्य, स्टाफ के अलावा वालंटियर्स मौजूद होंगे।
यह प्रतिनिधिमंडल दो भागों में बांटा जाएगा जिसमें से एक प्रतिनिधिमंडल पोलैंड के बॉर्डर जबकि दूसरा स्लोवाकिया में लोगों की मदद करने के लिए पहुंचेगा। यह प्रतिनिधिमंडल वहां फंसे लोगों को लंगर व स्वास्थ्य सुविधाओं सहित हर संभव मदद पहुंचायेगा। उन्होंने कहा कि जंग के बाद हालात और भी बदतर हो जाते हैं तथा ऐसी स्थिति में लोगों को मदद की अधिक जरूरत पड़ती है। इसलिए दिल्ली कमेटी मानवता के प्रति अपना फर्ज समझते हुए एक प्रतिनिधिमंडल वहां भेज रही है।
कालका व काहलों ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा पहले भी इसी प्रकार देश में आपदा के समय उत्तराखंड, गुजरात, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब से लेकर विदेशों नेपाल व अन्य मुल्कों तक अपनी सेवाएं लोगों की मदद के लिए दी हैैं। दिल्ली कमेटी गुरु साहिब द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलती है इसलिए हमारा मुख्य लक्ष्य मानवता की भलाई करना है जिस पर हम डट कर पहरा देते हैं। 

दिल्ली कमेटी द्वारा 20 लोगों का प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए भेजा जाएगा: कालका, काहलों
  • Title : दिल्ली कमेटी द्वारा 20 लोगों का प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए भेजा जाएगा: कालका, काहलों
  • Posted by :
  • Date : मार्च 04, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top