पत्रकारो को 500 यूनिट बिजली हर महीने की मुआफ़ हो।इंटरनेट की मुफ्त सहूलत हो 300 जी बी डेटा हर महीने का मुफ्त मिले-पुंज
चंडीगढ़ - इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक मीटिंग पंजाब उप प्रधान बलजिंदर सिंह चौहान की अगुआई में हुई जिसमें एसोसिएशन के राष्टीय चेयरमैन डॉ राकेश पुंज ने विशेष तौर पर शिरकत की इसमें पत्रकारो की माँगो का एक ज्ञापन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देने का फैसला किया गया , इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का एक वफद जल्द ही मुख्यमंत्री को मिल को मिल कर अपनी माँगो का ज्ञापन सौपेगा ।
इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मुख्य मांगे
1- पत्रकारों के बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रावधान हो
2- पत्रकारों के परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं
3- आवास हीन पत्रकारों के लिए निशुल्क पत्रकार आवासीय कॉलोनियों की स्थापना की जाए
4- पत्रकारों पर जगह जगह हो रहे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं
5- पत्रकारों पर जगह-जगह हो रहे हमलों के मामले में तुरंत कार्यवाही हो और आरोपियों को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजा जाए
6- पत्रकारों के बूढ़े मां-बाप को पेंशन उपलब्ध कराई जाए। 5 करोड़ का प्रत्येक पत्रकार का सरकारी खर्च पर बीमा करवाया जाए।
7- पत्रकार सुरक्षा विधेयक लाया जाए
8- पत्रकारों की दशा सुधारने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए
9- लघु एवं मध्यम दर्जे के समाचार पत्रों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए जिससे लघु एवं मध्यम दर्जे के समाचार पत्र पत्रिकाओं आदि की दशा को सुधारा जा सके
10- समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को सहयोग न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए
11- पत्रकारो के परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।
12-प्रत्येक तहसील में पत्रकारो के लिए मीडिया हाउस उपलब्ध करवाए जाए।
पत्रकार एकता ज़िन्दाबाद
13 - सम्पूर्ण भारत मे मानता प्राप्त बुजुर्ग पत्रकारो को पेंशन का प्रावधान हो।
14 - हायर एजुकेशन में पत्रकारो के बच्चों का निशुल्क एडमिशन कोटे का प्रावधान हो ।
15- पत्रकारो को 300 यूनिट बिजली हर महीने के मुआफ़ हो।
16- पत्रकारो को इंटरनेट की मुफ्त सहूलत हो 100 जी बी डेटा हर महीने का मुफ्त मिले
17-अल्पसंख्यक की सारी सुविधाएं पत्रकारो के लिए लागू हो ।
समस्त भारत मे
पत्रकारो के हितों की रक्षा के लिए संघर्षशील " Indian journalist Association of India "
इंडिया के एक बड़े पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन से जुड़ने के लिये #लोकल पत्रकार संगठन ,लोकल पत्रकार #एसोसिएशन ,# लोकल प्रेस क्लब# और पत्रकार
इनबॉक्स मे लिखे या व्हाट्सअप करे 9914411433,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें