Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 17 अप्रैल 2022

41 फुट ऊंची बजरंग बली की मूर्ति का अनावरण

आज जिला बरनाला के तपा में श्री पंचमुखी हनुमान एवं शनिदेव मंदिर की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खोले गए श्री रामायण जी के पाठ के समापन पर हवन यज्ञ के उपरांत जिले की पहली भव्य 41 फुट ऊंची भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा को मंदिर के मुख्य पुजारी शास्त्री तरुण मिश्रा जी वृंदावन वालों के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के उपरांत स्थापित किया गया इस से संपूर्ण भक्तों की खुशी देखते ही बनती थी भक्तों ने जय श्रीराम,बालाजी की जय,जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव आदि के जय घोष लगा कर तपा के वातावरण को भक्तिमय बना दिया जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया की 41 फुट ऊंची भगवान श्री हनुमान जी की भव्य प्रतिमा को स्थापन करने के लिए विशेष तौर पर तपा वासियों का सहयोग रहा इस अवसर पर विशेष रुप से विधायक लाभ सिंह उगोके,विहिप के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी,बजरंग दल तपा के संयोजक साहिल बंसल,विनीत कुमार गर्ग,रवि बब्बू,गौ पुत्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष गर्वित गोयल,मनू बेकरी आदि गणमान्य ने भी नतमस्तक हो कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया व इस शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से हनुमान जी को धवजा भी अर्पण की गई इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में तपा वासी उपस्थित रहे।
41 फुट ऊंची बजरंग बली की मूर्ति का अनावरण
  • Title : 41 फुट ऊंची बजरंग बली की मूर्ति का अनावरण
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 17, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top