आज जिला बरनाला के तपा में श्री पंचमुखी हनुमान एवं शनिदेव मंदिर की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खोले गए श्री रामायण जी के पाठ के समापन पर हवन यज्ञ के उपरांत जिले की पहली भव्य 41 फुट ऊंची भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा को मंदिर के मुख्य पुजारी शास्त्री तरुण मिश्रा जी वृंदावन वालों के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के उपरांत स्थापित किया गया इस से संपूर्ण भक्तों की खुशी देखते ही बनती थी भक्तों ने जय श्रीराम,बालाजी की जय,जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव आदि के जय घोष लगा कर तपा के वातावरण को भक्तिमय बना दिया जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया की 41 फुट ऊंची भगवान श्री हनुमान जी की भव्य प्रतिमा को स्थापन करने के लिए विशेष तौर पर तपा वासियों का सहयोग रहा इस अवसर पर विशेष रुप से विधायक लाभ सिंह उगोके,विहिप के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी,बजरंग दल तपा के संयोजक साहिल बंसल,विनीत कुमार गर्ग,रवि बब्बू,गौ पुत्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष गर्वित गोयल,मनू बेकरी आदि गणमान्य ने भी नतमस्तक हो कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया व इस शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से हनुमान जी को धवजा भी अर्पण की गई इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में तपा वासी उपस्थित रहे।
41 फुट ऊंची बजरंग बली की मूर्ति का अनावरण
- Title : 41 फुट ऊंची बजरंग बली की मूर्ति का अनावरण
- Posted by :
- Date : अप्रैल 17, 2022
- Labels :
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें