बरनाला (डॉ राकेश पुंज) बरनाला में कांग्रेसी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, एक बाजू तोड़ी, हालत गंभीर । बरनाला बस स्टैंड पर आज सुबह एक कांग्रेसी कार्यकर्ता पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों में एक पुलिस मुलाजिम भी शामिल था, जिन्होंने मिलकर कार्यकर्ता की एक बाजू ही तोड़ दी। हैरत की बात तो यह है कि बस स्टैंड से पुलिस चौकी महज 50 सौ मीटर की दूरी पर थी। लोगों ने पुलिस को सूचित भी किया, लेकिन इसके बावजूद कोई न पहुंचा। फिलहाल पीड़ित को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कांग्रेस हल्का इंचार्ज ने की हमले की निंदा, बोले- सूबे में बिगड़ी कानून की स्थिति ।कांग्रेस हल्का इंचार्ज मनीश बांसल ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि पंजाब में बढ़ रहे अपराधों से पता लगता है कि कानून की स्थिति बिगड़ चुकी है। पंजाब में सामाजिक भाईचारा बरकरार रखना मुख्यमंत्री भगवंत मान की जिम्मेदारी है, लेकिन वह दिल्ली के चक्कर लगाने में ही व्यस्त हैं। उन्होंने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है।
वहीं एसएसपी संदीप कुमार मलिक का कहना है कि मामला उनके नोटिस में आया है। पुलिस मामले की कड़ी जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कानून की स्थिति खराब नहीं होने देंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें