Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

पंजाब में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक इस बात का अंदेशा पैदा करते है कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है- तरुण चुग

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की 23 अप्रैल के फैसले में राजनैतिक द्वेष व प्रतिशोध की भावना से दर्ज होने की भगवंत मान सरकार पर टिप्पणी "पंजाब सरकार की नैतिक हार" – तरुण चुग


पंजाब में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक इस बात का अंदेशा पैदा करते है कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है- तरुण चुग


केजरीवाल और आप नेता एक बार फिर से फर्जी मामलों में नवीन कुमार जिंदल, तजिंदर बग्गा सहित कई नेताओं को फंसाने का षड्यंत्र रच रहे हैं- तरुण चुग



प्रतिशोध की भावना से भगवंत मान सरकार केजरीवाल के इशारे पर पुलिस को टूल बनाकर दुरुपयोग कर रही है- तरुण चुग



भगवंत मान दिल्ली जैसा असफल मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल लेकर पंजाब ना जाए- तरुण चुग



Chandigarh, 25 अप्रैल।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग ने पंजाब की बुडेल जेल के पास मिले भारी मात्रा में विस्फोटको पर चिंता व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री को कहा कि पंजाब पुलिस को राज्य की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगाए ना की अपने राजनीतिक हित को साधने में |



श्री चुग ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के कई नेता प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल को एक बार फिर से फर्जी मामलों में फंसाने का षडयंत्र रच रहे हैं। आज एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री चुग ने कहा कि श्री नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ आप नेताओं ने पंजाब के मोहाली में पहले भी मामला दर्ज कराया है जिसमें पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय ने श्री जिंदल को राहत प्रदान कर चुका है। इससे नाराज 'आप' नेता श्री जिंदल को अन्य फर्जी मामलों में फंसाने का षडयंत्र रच रहे हैं और आशंका है कि एक बार फिर से पंजाब पुलिस की मदद से श्री जिंदल के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराने का कुचक्र रचा जाए।


श्री तरुण चुग ने कहा कि सिर्फ नवीन कुमार जिंदल ही नहीं बल्कि श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलफ तो भगवंत मान सरकार ने SIT तक का गठन कर दिया जो यह दिखाता है कि सत्ता पाने के बाद केजरीवाल के इशारे पर राजनीति प्रतिशोध की भावना से प्रशासन का प्रयोग किया जा रहा है। केजरीवाल की जिसने भी पोल खोली है उसको चिन्हित कर  पंजाब पुलिस भेजकर धमकी देने से लेकर प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। इस लिस्ट में चाहे वह नवीन कुमार जिंदल हो, तजिंदर पाल सिंह बग्गा हो, महाराष्ट्र की भाजपा नेता प्रीति गांधी हो या फिर उनके ही पार्टी के संस्थापक डॉक्टर कुमार विश्वास हो।



श्री तरुण चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक वीडियों से कथित छेड़छाड़ करने के आरोप में दर्ज कराए गए मामले में पंजाब उच्च न्यायलय ने श्री जिंदल को राहत प्रदान करते हुए टिपण्णी की है कि प्रथम दृश्या प्राथमिकी जिन धाराओं में दर्ज की है उनमें से कुछ को लगाए जाने का कोई ठोस आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने श्री जिंदल की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा कि जिस धारा 500 में मामला दर्ज किया गया है, उसका आधार ही नहीं बनता। इसके साथ ही प्राथमिकी, स्वयं पीड़ित व्यक्ती( केजरीवाल) ने दर्ज नहीं कराई। न्यायालय ने टिपण्णी की है कि ऐसा लगता है कि आरोपी ने जानबूझ कर या शांतिभंग करने के इरादे से या किसी की जानबूझकर बेइज्जती करने के इरादें से कोई काम नहीं किया है। न्यायालय ने यह भी टिपण्णी की कि याचिकाकर्ता और आरोपी राजनीतिक रुप से एक-दूसरे के विरोधी हैं इसलिए बदले की भावना से रिपोर्ट दर्ज किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग ने कहा कि पंजाब उच्च न्यायालय में स्वयं श्री नवीन कुमार जिंदल ने अपनी याचिका में प्राथमिकी दर्ज करने को चुनौती देते हुए बताया था कि आई.पी.सी. की जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है यह पूर्णत: राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है। केजरीवाल दिल्ली के निवासी हैं जबकि मामला पंजाब में दर्ज किया गया है। प्रतिशोध की भावना से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जो धाराएं लगाई गई हैं वे आधाराधीन है।

श्री चुग ने कहा कि भगवंत मान सरकार को 40 दिन पुरे हो चुके हैं लेकिन अभीतक ना तो गुरुग्रंथ साहिब के बेअदबी एवं भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को अपमानित करने वालों को गिरफ्तार किया गया हैं और प्रतिदिन हो रही हत्याओ में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं | एक सवाल के जवाब में श्री चुग ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के 1 स्थित हेमकुंड कॉलोनी के जिस मोहल्ला क्लिनिक को अपना रोल मॉडल बताकर दिखाने जा रहे उसके प्रभारी डा.विजेंदर सिंह पर योन शोषण की कई शिकायते दर्ज है कृपया ऐसा मॉडल पंजाब में लागु ना करे भगवंत मान |






पंजाब में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक इस बात का अंदेशा पैदा करते है कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है- तरुण चुग
  • Title : पंजाब में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक इस बात का अंदेशा पैदा करते है कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है- तरुण चुग
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 25, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top