Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

आज धनोला में श्रीराम मंदिर के कपाट खुले-विजय मारवाड़ी

जिला के सभी श्री राम भक्तों के मन की इच्छा श्री राम जन्म रामनवमी के अवसर पर तब पूर्ण हुई जब आज धनौला गांव में वर्षों से निर्माणाधीन श्री राम मन्दिर के कपाट श्री राम दरबार की स्थापना के साथ ही भक्तों के लिए खोल दिए गए आज श्री आदिशक्ति रामलीला कलब द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण को सभी राम भक्तों एवं धनौला वासियों के सहयोग से पूर्ण रूप देते हुए सुप्रसिद्ध पंडित चुन्नी लाल जी के सानिध्य में आचार्य श्री जानकी प्रसाद जी शांडिल्य सहित उच्च कोटि के 11 ब्राह्मणों ने करीब एक सप्ताह पूर्व से आयोजित श्री मद्भागवत सप्ताह के पूर्ण होने के साथ ही विधिवत मंत्रोच्चारण से भगवान श्री राम दरबार स्थापित करवा कर श्री राम भक्तों के लिए खोल दिया जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार,जितेंद्र सोनू,गगन गग्गू आदि ने बताया कि वर्षों पूर्व श्री राम मन्दिर की नींव विहिप के केन्द्रीय मंत्री श्री जुगल किशोर जी एवं प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी जी द्वारा रखी गई थी उसके बाद मंदिर निर्माण को समय समय पर आईं बाधाओं के सागर को भगवान श्री राम जी के आशीर्वाद से पार करते हुए पूर्ण रूप दिया गया व धनौला वासियों के सहयोग से मंदिर निर्माण कर मंदिर को श्री राम भक्तों के लिए खोल दिया गया है इस से एक दिन पूर्व धनौला में मूर्तियों को नगर भ्रमण में शामिल कर बैंड बाजे के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में क्लब के सभी सदस्यों ने भगवा वस्त्र धारण कर चार चांद लगा दिए महिलाओं और नगर वासियों का उत्साह देखते ही बनता था वहीं शोभायात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और शोभायात्रा नगर के विभिन्न बाजारों से होती हुई रामलीला ग्राउंड में समापन हुई रास्ते में जगह-जगह श्री राम भक्तों के स्वागत के लिए नगर वासियों ने जल आदि की अनेकों स्टालें लगा कर पुष्प वर्षा की इस शोभायात्रा से नगर का माहौल राम मय हो गया मूर्ति स्थापना रामनवमी के दिन कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की और से आप के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह बाठ, विहिप के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी, सुप्रसिद्ध करोबारी सुरेन्द्र कुमार,डा:हीरा लाल,डा:चिमन लाल,डा:दिलशाद,गौ पुत्र सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष गर्वित गोयल,जिला अध्यक्ष हरप्रीत सोबती व एडवोकेट रूपिंदर संधू आदि ने भी नतमस्तक होकर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद लिया इस मौके पर क्लब के सदस्य रूबी,एसके सुनील,लाडी,गोरी,धर्मेंद्र,अनिल,पवन सिंगला,बब्बू बाबा,बलजिंदर बाली,त्रिलोक शर्मा,राजू चाचा,गुरप्रीत,अजय एवं मनीष के अतिरिक्त भारी संख्या में गांव वासी व महिलाएं उपस्थित रही







आज धनोला में श्रीराम मंदिर के कपाट खुले-विजय मारवाड़ी
  • Title : आज धनोला में श्रीराम मंदिर के कपाट खुले-विजय मारवाड़ी
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 11, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top