*ब्राह्मण सभा [पंजाब] कार्यकारणी की विशेष मीटिंग अयोजित*
*भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव मनाने हेतु विचार विमर्श : एडवोकेट भारती*
मोगा : 10 अप्रैल [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा]:=ब्राह्मण सभा [पंजाब] जिला मोगा की विशेष मीटिंग सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती की अध्यक्षता में अयोजित हुई। श्री गणेश वंदना एवं भगवान श्री परशुराम जी की जय घोष के साथ मीटिंग की कार्रवाई प्रारंभ हुई। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि भगवान श्री विष्णु जी के छठे अजर अमर [चिरंजीवी] अवतार, दीन दुखियों के रक्षक एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव 03 मई मंगलवार [अक्षय तृतीय] को है। इस पावन पवित्र दिवस को हमें बहुत ही श्रद्धा भावना एवं हर्षोल्लास से पहले की तरह मनाना है। सभी ब्राह्मण बंधुओं से इस प्रोग्राम को मनाने हेतु सुझाव मांगे गए। जसप्रीत शर्मा महांसचिव ने बताया कि यदि यह प्रोग्राम शनिवार शाम को अयोजित किया जाए तो अधिक से अधिक ब्राह्मण श्रद्धालु परिवार आ सकते हैं। विजय शर्मा महांसचिव ने कहा कि उक्त प्रोग्राम दिन में अयोजित करने से आने जाना सुविधाजनक होगा एवं कथा वाचक भी लोकल इलाके से बुला सकते हैं। कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीय बहुत ही शुभ मुहूर्त होता है भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव हमें उसी दिन ही मनाना चाहिए। प्रभु श्री के जन्मोत्सव अन्य दिन मनाना उचित नहीं है। हम अपने परिवारिक जनों का जन्म दिन या शादी की साल गिराह किसी अन्य दिन क्यों नहीं मनाते ? कुछेक ब्राह्मण बंधु भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को जयंती कह कर संबोधन कर रहे हैं जो कि अनुचित है। जयंती उनकी मनाई जाती है जो पृथ्वी से परलोक गमन कर गए है। परंतु शास्त्रोंनुसार भगवान परशुराम जी एवं संकट मोचन हनुमान जी तो चिरंजीवी हैं एवं पृथ्वीलोक पर विराजमान हैं। इस प्रकार इनकी जयंती न कह कर जन्मोत्सव,प्रकटोत्सव एवं अवतार दिवस इत्यादि कह सकते हैं। प्रभु के अधूरे स्वरूप की पूजा अर्चना अनुचित है।इस प्रकार हमें प्रभु श्री के पूर्ण स्वरूप की ही पूजा अर्चना करनी चाहिए। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीय 03 मई दिनांक मंगलवार को ही बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। 30 अप्रैल शनिवार को सांय काल भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल धर्मिक प्रोग्राम का अयोजन किया जाएगा। सुप्रसिद्ध कथा वाचकों, भजन गायकों को इस प्रोग्राम में बुलाया जाएगा। इस प्रोग्राम में सभी धर्म प्रेमी अमंत्रित होंगे। डाक्टर रवि नंदन एवं अश्वनी शर्मा को विशेष सहयोग हेतु सभा की ओर से सम्मानित किया गया। एडवोकेट भारती ने मीटिंग में उपस्थित सभी ब्राह्मण बंधुओं का आभार व्यक्त किया एवं प्रभु श्री की जय घोष के साथ मीटिंग की समाप्ति की। इस अवसर पर कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा,डाक्टर रवि नंदन, जसप्रीत शर्मा, गुरप्रीत शर्मा, विजय शर्मा, प्रदीप भारती, अश्वनी शर्मा, आत्मा राम एवं अमृत शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें