ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता को महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित
9 अप्रैल 2022 Dr Rakesh Punj
ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता, को महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा, पंजाब के अपने पहले दीक्षांत समारोह के दौरान मानद डॉक्टरेट ऑनोरिस कैसा से सम्मानित किया ।
'इंडियन टेक्सटाइल और कागज उद्योग, के क्षेत्र में राजिंदर गुप्ता, असाधारण, उद्यमी है जिन्होंने भारतीय कपड़ा उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में मदद की है। उन्हें व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए आज यह सम्मान दिया गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की मौजदूगी में उन्हें यह सम्मान पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित व महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के चांसलर ने प्रदान किया।
ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता लाखों उद्यमियों के लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं उनकी पूरी यात्रा बेहद कठिन परिश्रम की रही है और उन्होंने कपड़ा और कागज उद्योग में नई ऊंचाइयों को छुआ है।
उनके नेतृत्व में, ट्राइडेंट ग्रुप को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट,'भारत की शीर्ष 500 कंपनियों - 2021' में मान्यता दी गई है। डन एंड ब्रैडस्ट्रीट, अग्रणी वैश्विक डेटा, विश्लेषिकी कंपनी है । इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप को 'महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों' में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। विविधता व समावेश के लिए कारपोरेट जगत में बदलाव नए बैंचमार्क को स्थापित करने में भी ट्राइडेंट को मान्यता मिली है। ट्राइडेंट में अस्मिता के नाम से एक समर्पित डाडविर्सटी व इनक्लूसन काउंसिल है जिसके जरिए कामकाजी महिलाओं की भर्तियों , पदोन्नतियों व कंपनसेशन में जीरो गैप को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके जरिए कामकाजी महिलाओं के लिए बच्चों की देखभाल करने, लचीले काम के घंटे तय करने , मासिक धर्म के दौरान छुट्टी और महिलाओं में एकमात्र कमाने वालों को वरीयता देना सुनिश्चित किया जा रहा है।
पद्मश्री राजिंदर गुप्ता वर्तमान में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष हैं, वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ (डीम्ड यूनिवर्सिटी), के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स – के अध्यक्ष भी हैं। श्री राजिंदर गुप्ता क्लीवलैंड क्लिनिक इंटरनेशनल लीडरशिप बोर्ड के एक सक्रिय सदस्य के तौर पर सी.सी.आई.एल.बी की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों और रणनीतियों को बनाने में, खासकर भारत के संदर्भ में, मुख्य भूमिका निभाते हैं । सीसीएलआईबी में आने के बाद से ही वे स्वास्थ्य देखभाल, अनुसंधान, चिकित्सा शिक्षा और रोगियों की देखभाल आदि को लेकर फिजिशियन लीडर्स के साथ सक्रियता के साथ तालमेल कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें