*बच्चों का संस्कारी होना अति ज़रूरी - परमवीर शर्मा*
फिरोज़पुर [कैप सुभाष शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-
अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों ने एकता नगर अमित शर्मा जी के निवास स्थान पर सत्संग कर नगर में प्रभात फ़ेरी निकाली अमेरिका रह रहे योवराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में परिवार ने ये आयोजन रखा जिसमें समस्थ नगर निवासियों को निमंत्रण दे बुलाया सभी ने मिलकर हर्षोउल्लास के साथ नगर में हरि सनकीर्तन कर प्रभात फ़ेरी निकाली सत्संग में श्री परमवीर शर्मा जी ने सभी को भरह्म महूर्त में उठकर अपने ईष्ट गुरु का ध्यान कर हमें सिमरण करना चाहिए हमें अपने धर्म के संस्कार बच्चों युवाओं को देने चाहिए जो की आने वाली पीढ़ी संस्कारी हो अपने धर्म के प्रति श्रद्धा प्रगाढ़ हो यही संदेश देना ही सोसाइटी के मुख्य उद्देश्य हैं सत्संग में इस मौके पर श्री परमवीर शर्मा कुलवन्तरॉय सलूजा मंगतराम श्रिष्टी शर्मा अमित शर्मा ऋषि शर्मा युवराज नारायण दास पाली अशवनी शर्मा दीपक जोशी लोकेश तलवाड़ सौरभ शर्मा अनिल कालिया राजेश वासुदेवा करन मोंगा अरुण नन्दा मनमोहन सियाल गुलशन संजीव चावला मोहित कुमार मिक्की मातृशक्ति -मोनिका सुदेश रानी निधी शर्मा साकेत भाव्या कुसुम लता स्वर्णा कांता शर्मा मलिका चावला अरुणा तलवाड़ परवीन कालिया धवन दम्पति व अध्यक्ष सचिन नारंग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें