चंडीगढ़, (डॉ राकेश पुंज)भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवाद की चुनौती का सामना करने के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है और देश के दुश्मनों की साजिशों को नाकाम करने के लिए आपसी सहयोग के साथ काम करने की जरूरत पर बल दिया है।
भाजपा ने यह उम्मीद भी जाहिर की है कि आप सरकार आतंकवाद की गंभीर चुनौतियों का सामना करने पर ध्यान देगी और अपनी प्राथमिकताओं को राजनीतिक दुश्मनी से गंभीरता से शासन चलाने की ओर बदलेगी। पार्टी ने सरकार से कहा है कि मोहाली में आतंकवादी हमला एक चेतावनी के रूप में आया है कि आप राज्य की सुरक्षा को हल्के में नहीं ले सकते और अपनी पुलिस को राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुश्मनी निकालने के लिए नहीं इस्तेमाल कर सकते।
यहां जारी एक बयान में पंजाब भाजपा महासचिव डॉ सुभाष शर्मा ने कहा है कि गत दिवस मोहाली स्थित पंजाब इंटेलियस के हेड क्वार्टर पर हुआ आतंकी हमला दलगत राजनीति से उठकर सबके लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, खास तौर पर आम आदमी पार्टी से राज्य की शांति को इस गंभीर खतरे पर आप में चर्चा करने और इस चुनौती का सामना करने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाने की अपील की है।
भाजपा नेता ने राज्य के लिए इस गंभीर खतरे पर उनकी पार्टी और केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है इस दौरान उन्होंने मुद्दे पर किसी तरह की भड़काऊ राजनीतिक करने के खिलाफ भी चेतावनी दी है।
डॉ शर्मा ने कहा कि यह पंजाब और पंजाबियत पर एक हमला है और हमें मिलकर इस चुनौती का सामना करना चाहिए। बीते समय मद मिले दर्दनाक तजुर्बे पंजाबियों के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम काले दौर और आतंकवाद का एक अन्य दौर सहन नहीं कर सकते। हमने बहुत बुरे हालातों से सबक सीखा है और दुखद परिस्थितियों को दोबारा नहीं बनने दे सकते।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें