Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 3 मई 2022

इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बरनाला इकाई ने इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम डे बरनाला में धूम धाम से मनाया

बरनाला ( केशव वरदान पुंज) अंतरराष्ट्रीय प्रेस सवतंत्रता दिवस पर इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बरनाला इकाई ने इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम डे बरनाला में धूम धाम से मनाया जिसमे इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के नेशनल चेयरमैन डॉ राकेश पुंज ने विशेष तौर पर शिरकत की,  उनके साथ पंजाब के सीनियर उप प्रधान बलजिंदर सिंह चौहान भी थे । समारोह का उद्घाटन करते हुए जिला महासचिव श्री बलविंदर आजाद ने मंच सेक्रेटरी की भूमिका निभाते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के बारे में बुनियादी जानकारी दी और आने वाली कठिनाइयों से अवगत करवा कर विस्तार से सभी मेम्बरों के साथ साझा भी किया ।
इसी श्रृंखला को जारी रखते हुए बरनाला ज़िला प्रधान सुखविंदर सिंह भंडारी ने इस की विस्थार पूर्वक जानकारी दी,प्रेस के गिर रहे मियार पर चिंता व्यक्त करके इस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर 
 नेशनल चेयरमैन डॉ राकेश पुंज ने सबसे पहले समस्त संसार मे शहीद हुए पत्रकारो को श्रदांजलि दी और एक  मिंट का मौन धारण करने के उपरांत बताया के आज के दिन हमारे नेशनल प्रधान सुखनाम सिंह काहलो और पंजाब प्रधान श्री अशोक शर्मा जी के दिशा निर्देश पर आज हमारे बरनाला के जिला प्रधान सुखविंदर भंडारी और जिला जनरल  सेक्रेटरी बलविंदर आजाद की  सर्वसमति के साथ ताजपोशी की जा रही है जिसमे पूरे जिले के पत्रकार शामिल है ,जो इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े हुए है। डॉ पुंज ने सभी पत्रकारो को एक मंच पर इक्कठे होने की अपील की  ,उन्होंने कहा के जैसे कई  किसान जत्थेबंदियों ने अलग अलग होते हुए भी किसान आंदोलन में इक्कठे हो कर एकता का प्रमाण दिया है वैसे हमे भी अपनी अपनी एसोसिएशन की होंद बना कर इकठे हो कर संघर्ष करना चाहिये।  म मुख्य वक्ता राष्ट्रीय चेयरमैन  डॉ.  राकेश पुंज ने माफिया शासन के प्रभुत्व, गंदी राजनीति, प्रेस की स्वतंत्रता पर  और मीडिया में बढ़ते राजनीतिक दबाव पर गहरी चिंता व्यक्त करके, सभी पत्रकारों से इसे रोकने के लिए एक मंच पर एक साथ आने का आग्रह किया और सरकार से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लाने की मांग की । डॉ पुंज ने कहा के इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया  पत्रकार हितों के लिए संघर्ष शील है जो पत्रकारो के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करती है । डॉ पुंज ने बताया के इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया पत्रकारो से किसी तरह की सदस्यता फीस नही लेती और न ही गिफ्ट  लेने का चलन है ।  पंजाब सीनियर उप प्रधान बलजिंदर चौहान ने कहा के इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया पत्रकारो को मिलने वाली सहुलतो की बात करती है स चौहान ने कहा के पत्रकारो की सुरक्षा को सरकारे यकीनी बनाये।  हर वर्ष हजारो पत्रकारो को सच लिखने की सजा मिलती हैं उनके बच्चे अनाथ हो जाते हैं । हमारी संस्था उन परिवारों के पालन पोषण की जिमेवारी तय करने की बात करती हैं। बलजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि कैसे पत्रकारिता का स्तर दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है ,जिसे हमे सुधारना होगा ।
जिला प्रधान सुखविंदर सिंह भंडारी द्वारा जिला इकाई के सहयोग से करवाये गए इस प्रोग्राम में मालवा के प्रधान स अवतार कौली पत्रकारो को आ रही दरपेश मुश्किलो पर खुल कर चर्चा की और पत्रकार भाईचारे  से एकजुट होने का आग्रह किया। इंडियन जॉर्नलिस्ट 
 एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोमी सलाहकार प्रसिद्ध  एडवोकेट कुलवंत राय गोयल ने पत्रकार्ता और कानून की बारीकियों  को विस्तार सहित समझाया  , ता जो पत्रकार सच की आवाज उठाते हुए कानूनी पचड़ों से बचा रहे ।
इन्डियन  जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पुंज की देखरेख में बरनाला जिला इकाई द्वारा करवाये गए इस अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस समागम में  जिला उप प्रधान श्री राजिंदर सिंगला, स बंधनतोड सिंह, स गुरजीत सिंह खुडी,  श्री अमृतपाल भंगू ,  मेहलकलां के प्रधान श्री शेर सिंह रवि,  श्री हेम राज वर्मा, श्री केवल कृष्ण, लेखक श्री सुखराज चहल महासचिव धनौला,  श्री विकास शर्मा, स सुखदेव सिंह, श्री चेतन गर्ग, स अवतार सिंह फरवाही , शेखर गर्ग सलाहकार ,श्री अश्वनी कुमार, श्री मोहिंदर पाल, श्री दर्शन कुमार, श्री लियाकत अली, श्री करण बावा और स कमलदीप सिंह ने भी शिरकत करके अपने - अपने विचार पेश किए।

इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बरनाला इकाई ने इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम डे बरनाला में धूम धाम से मनाया
  • Title : इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बरनाला इकाई ने इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम डे बरनाला में धूम धाम से मनाया
  • Posted by :
  • Date : मई 03, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top